खेलट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Bumrah vs Head Live Video: Jasprit Bumrah की खतरनाक गेंद नहीं झेल पाया टीम इंडिया का ‘दुश्मन’, उखड़ गए स्टंप्स

India vs Australia, Bumrah vs Head: मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. जिस गेंद पर हेड आउट हुए, वो बढ़िया इनस्विंग बॉल थी.

India vs Australia, Bumrah vs Head: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाले ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. उनका जादू नहीं चला.

India vs Australia, Bumrah vs Head:  हेड को टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया और शून्य पर ही आउट कर दिया. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हेड का जल्दी आउट होना भारत के लिए मैच में वापसी करने का बढ़िया मौका है. ये वही हेड हैं, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे थे.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1872157300842226055

इस तरह आउट हुए ट्रेविस हेड

India vs Australia, Bumrah vs Head:  मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया. जिसमें खाता भी नहीं खोल पाए.

India vs Australia, Bumrah vs Head:  भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें सेट होने का मौका ही नहीं दिया. बुमराह ने घातक गेंदबाजी की और आखिरकार उन्हें बढ़िया इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया.

India vs Australia, Bumrah vs Head:  जिस गेंद को हेड ने छोड़ने की कोशिश की, उसी पर उनका खेल हो गया. हेड का बल्ला हवा में रहा और गेंद सीधा स्टंप में घुसकर गिल्लियां बिखेर गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पिछली 6 पारियों में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं हेड

India vs Australia, Bumrah vs Head:  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ट्रेविस हेड का फॉर्म अब तक बढ़िया रहा है. वो पिछले 3 मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.

India vs Australia, Bumrah vs Head:  अब मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बॉलर इस तूफानी खिलाड़ी को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे.  पिछली छह पारियों में हेड 409 रन ब ना चुके थे.

मैच का हाल

India vs Australia, Bumrah vs Head:  अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 66 जबकि एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने 60 रनों की पारी खेली.

India vs Australia, Bumrah vs Head:  उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन 72 जबकि मिचेल मार्श ने 4 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 शिकार किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India: Rohit Sharma (captain), Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Virat Kohli, Rishabh Pant, Ravindra Jadeja, Nitish Reddy, Washington Sundar, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Akash Deep.

Australia: Pat Cummins (captain), Usman Khawaja, Sam Consta, Marnus Labuschagne, Steve Smith, Travis Head, Mitchell Marsh, Alex Carey (wicketkeeper), Mitchell Starc, Nathan Lyon and Scott Boland.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button