परसदा क्रिकेट स्टेडियम रायपुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 21 जनवरी से होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए आज से ऑनलाइन टिकट मिलने शुरू हो गए हैं। 300 रुपए से टिकट के दाम शुरू हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार भारत-न्यूजीलैंड के बीच वन-डे मैच खेले जाएंगे। पहली बार टीम इंडिया के मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है। टिकट के साथ ही खाने-पीने की चीजों के दाम भी तय कर दिए गए हैं। वहीं 2 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री मिलेगी। बच्चों के लिए स्टेडियम में बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था की गई है।
फिजिकल टिकट के लिए 17 जनवरी से खुलेंगे काउंटर
बुकिंग कराने वाले दर्शकों को फिजिकल टिकट देने के लिए 17 जनवरी से काउंटर खोल दिए जाएंगे। रायपुर शहर में आरडीसीए मैदान में बुकिंग कराने वाले दर्शकों को टिकटें दी जाएंगी। स्टेडियम में टिकट काउंटर खोले जाएंगे।
5 कैटेगरी में जनरल टिकट
क्रिकेटप्रेमी पेटीएम के माध्यम से अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। जनरल टिकट 5 कैटेगरी में बेची जाएंगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह और टिकट कमेटी के प्रमुख विनय बजाज ने बताया कि बुकिंग के बाद दर्शकों को फिजिकल टिकट 14 से 17 जनवरी तक उनके घर कुरियर के माध्यम से भेजे जाएंगे। 2 साल से बड़े बच्चे का टिकट खरीदना पड़ेगा। छात्रों को ऑफलाइन टिकट बेची जाएंगी। इसके लिए छात्र 14 जनवरी से आरडीसीए मैदान में जाकर टिकट ले सकेंगे। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 300 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की अपर फ्लोर में लगभग 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगे।
300 रुपए से टिकट के दाम शुरू
रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 300 रुपए से टिकट के दाम शुरू हैं। 300 रुपए वाला टिकट स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को ही मिलेगा। 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का भी टिकट लेना होगा। संघ की ओर से 500 लोगों को सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है। रायपुर के वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था एनआरडीए की ओर से की जाएगी। 300 रुपए वाली स्टूडेंट टिकट के बाद 500, 1000, 1250 और 1500 दाम के टिकट होंगे। इसके बाद सिल्वर 5000, गोल्ड 6000 और 7500 के टिकट होंगे। कॉर्पोरेट बॉक्स के 10 हजार रुपए देने होंगे। टिकट ऑनलाइन पेटीएम के जरिए 12 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट बेचे जाने की व्यवस्था की जा रही है।
टिकटों के रेट
- जनरल कैटेगरी
- अपर लेवल-500 व 700 रु.
- लोअर लेवल-1000, 1250 व 1500 रु.
वीआईपी टिकट 5000 से शुरू
कारपोरेट टिकटों की कीमत 10 हजार रुपए प्रति सीट (2 लाख रुपए बॉक्स) रखी गई है। स्टेडियम की वीआईपी सीटों के रेट 5000 रुपए से शुरू हैं। सिल्वर कैटेगरी की टिकटें 5000 रुपए, गोल्ड की 6000 और प्लेटियम के रेट 7500 रुपए रखे गए हैं।
स्टेडियम में कुल 44 हजार सीटें
- जनरल स्टैंड की
- अपर लेवल: कुल 17927
- लोअर लेवल: 22817
- वीआईपी सीटें
- प्लेटियम सीटें- कुल 429
- सिल्वर सीटें- कुल 487
- गोल्ड सीटें- 1085
- कारपोरेट बॉक्स- कुल 20 (सभी में 20 सीटें)