गिरीश जगत, गरियाबंद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद में कार्यरत तीन कर्मी पुरस्कृत हुए. मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और कलेक्टर आकाश छिकारा ने तीनों कर्मियों को सम्मानित करते हुए अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी.
सम्मानित होने वाले कर्मियों में वाहन चालक भरत लाल सोनी, जिला समन्वयक (सोशल मीडिया) अनुराग पटेल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश सिन्हा शामिल हैं. उल्लेखनीय है की वाहन चालक सोनी लंबे समय से शासकीय सेवा में निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं.
सोनी 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होंगे. जिला समन्वयक पटेल राज्य शासन की योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने में सक्रियता से गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहे हैं.
इसी प्रकार कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश सिन्हा गरियाबंद जिला निर्माण से ही जनसंपर्क कार्यालय में सेवा दे रहे हैं. चुनाव, कोविड काल, मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात सहित शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार में दिए गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किए है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS