खेलट्रेंडिंगदेश - विदेश

Shafali Verma Double Hundred: शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी में मचाई तबाही, ठोका दोहरा शतक, जानिए कितने रिकॉर्ड तोड़े ?

IND W vs SA W Shafali Verma Scored Fastest Double Hundred In Women’s Test Cricket History: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा ने बल्ले से तबाही मचाते हुए टेस्ट में दोहरा शतक ठोका और इतिहास रच दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कमाल किया और रिकॉर्ड की बारिश कर दी. खबर लिखे जाने तक भारत ने खेल के पहले दिन 4 विकेट खोकर 451 रन बना लिए हैं.

Shafali Verma: इन दिनों साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. वनडे सीरीज के बाद अब चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है.  मैच के पहले दिन भारतीय टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली.

IND W vs SA W Shafali Verma Scored Fastest Double Hundred In Women’s Test Cricket History: सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बल्ले से तबाही मचाते हुए दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाकर रिकॉर्ड की बौछार कर दी.

एनाबेल सदरलैंड का रिकॉर्ड टूटा

शेफाली वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ 194 बॉल पर 205 रन बनाकर रन आउट हुईं. यह विमेंस टेस्ट का सबसे तेज दोहरा शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के नाम था, जिन्होंने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 256 बॉल पर दोहरा शतक ज्यादा था.

IND W vs SA W Shafali Verma Scored Fastest Double Hundred In Women’s Test Cricket History: अब शेफाली ने सदरलैंड को पीछे छोड़ दिया है. शेफाली ने अपना शतक 113 गेंदों पर चौके के साथ पूरा किया, शतक बनाने के लिए उनके बल्ले से 2 छक्के और 15 चौके निकले थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने 194 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर लिया.

शेफाली वर्मा ने कर दी रिकॉर्ड की बौछार

1. सबसे तेज दोहरा शतक

IND W vs SA W Shafali Verma Scored Fastest Double Hundred In Women’s Test Cricket History: शेफाली ने अपने दोहरे शतक में 8 छक्के और 22 चौके लगाए. ये उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था. इस पारी के दम पर शेफाली अब टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने 194 गेंदों पर 200 रन पूरे किए.

2. बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बटोरे

शेफाली वर्मा की 205 रनों की पारी में 8 छक्के और 23 चौके शामिल थे. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने एक पारी में इतने छक्के नहीं लगाए थे. अब वो भारत की सफर से एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा 140 रन बटोरने वाली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं.

3. रिकॉर्ड 292 रन की साझेदारी

IND W vs SA W Shafali Verma Scored Fastest Double Hundred In Women’s Test Cricket History: इस मुकाबले में भारत के लिए पहले विकेट के लिए शेफाली और स्मृति मंधाना के बीच रिकॉर्ड 292 रन की साझेदारी हुई. यह भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है.

4.पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

शेफाली और स्मृति मंधाना के बीच रिकॉर्ड 292 की साझेदारी पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही, जबकि किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही.

5. दोहरा शतक जमाने वाले दूसरी सबसे कम उम्र की बैटर बनीं

शेफाली वर्मा टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी हैं. उन्होंने 20 साल 152 दिन की उम्र में यह कमाल किया. शेफाली से पहले पूर्व  भारतीय कप्तान मिताली राज 19 साल 256 दिन की उम्र में साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमा चुकी हैं.

6. शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया

IND W vs SA W Shafali Verma Scored Fastest Double Hundred In Women’s Test Cricket History: शेफाली अपने करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज भी बनी हैं. इस मैच को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में अब तक 4 टेस्ट खेले थे, जिसमें 42 की औसत से 338 रन अपने नाम किए थे. उनका हाई स्कोर 96 रन था.

Shafali Verma

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects

इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button