खेलट्रेंडिंगदेश - विदेश

Ind vs Aus Nagpur Test Live: किंग कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, इंटरनेशल क्रिकेट का 100वां कैच छोड़ा

Ind vs Aus Nagpur Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर (Nagpur Test Live) में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) के पहले मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिहाज से काफी अच्छी हुई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शुरुआती तीन ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। सिराज ने दूसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा को वापस पवेलियन भेजा, जबकि शमी ने अगले ही ओवर में डेविड वार्नर (David Warner) को क्लीन बोल्ड कर दिया।

कोहली ने छोड़ा स्मिथ का कैच

दोनों ही ऑस्ट्रेलियन ओपनरों ने एक-एक रन बनाया। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्लिप में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) को वैसे तो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से कोहली ख़राब फील्डिंग के चलते सवालों के घेरे में खड़े हैं।

कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

बता दें कि, कोहली को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में स्लिप (Virat kohli Dropped Catch) में लगाया गया और इस दौरान उनकी तरफ से ख़राब फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। अब इस ख़राब फील्डिंग के चलते विराट कोहली ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (Virat kohli Record) दर्ज कर लिया है।

भारत की ओर से, जब अक्षर पटेल 16वां ओवर डालने के लिए आए तो इस दौरान उनकी पहली ही गेंद पर स्मिथ ने एक शॉट खेलना चाहा लेकिन वह गेंद पीछे खड़े विराट कोहली के पास गई। लेकिन इस दौरान कोहली इस कैच को पकड़ने में नाकामयाब रहे। बता दें कि यह कोहली का इंटरनेशल करियर का 100वां कैच था जो उन्होंने छोड़ा। इससे पहले भी विराट कई बार कैच छोड़ चुके हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन…

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

Show More
Back to top button