छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को झटका: जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ बिल, जानिए कितने पैसे प्रति यूनिट की होगी बढ़ोतरी ?

Increased Electricity Bill Will Be Available In Chhattisgarh From July: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने यानी जून से बड़ा झटका लगने वाला है। विद्युत नियामक आयोग नया टैरिफ जारी करेगा। इसके बाद बिजली महंगी हो जाएगी और जुलाई में बढ़ा हुआ बिल देना होगा।

Increased Electricity Bill Will Be Available In Chhattisgarh From July: आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10-15 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा कि घाटे की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है।

बिजली कंपनी ने 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है

Increased Electricity Bill Will Be Available In Chhattisgarh From July: राज्य विद्युत वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) ने 4,420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत का हवाला देते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग को टैरिफ में 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। तर्क दिया गया है कि लाइन लॉस और बिजली चोरी के कारण कंपनी को 3 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व का नुकसान हो रहा है।

65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता

Increased Electricity Bill Will Be Available In Chhattisgarh From July: बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं में बंटे हुए हैं। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं पर कम और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा।

कंपनी और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाना हमारा काम

Increased Electricity Bill Will Be Available In Chhattisgarh From July: आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया कि कंपनी ने बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा हमने जनसुनवाई में भी उपभोक्ताओं की बात सुनी है। आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला टैरिफ कंपनी और उपभोक्ता दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। टैरिफ फाइनल हो चुका है, इसे आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button