ट्रेंडिंगस्लाइडर

Income Tax Return File Tips: पहली बार भरने जा रहे इनकम टैक्स रिटर्न, जान लीजिए जरूरी बातें ?

Income Tax Return File Tips: इस बार आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अगर आपने अभी तक आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो जल्द से जल्द दाखिल कर दें। वहीं अगर आप पहली बार आईटीआर दाखिल करने जा रहे हैं तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। अगर कोई जानकारी छूट गई या गलत भरी गई तो परेशानी हो सकती है। इसलिए रिटर्न दाखिल करने से पहले कई बातें जान लेना जरूरी है।

1. कुल आय पता होनी चाहिए

Income Tax Return File Tips: सबसे पहले आपको अपनी कुल आय पता होनी चाहिए। अगर आप कहीं नौकरी करते हैं या व्यापार करते हैं तो सालाना आय को जोड़ लें। साथ ही अगर आप नौकरी के साथ-साथ व्यापार भी करते हैं तो पूरी सालाना आय को जोड़ लें। इतना ही नहीं अगर किसी प्रॉपर्टी से कोई आय है तो उसे भी कुल आय में शामिल कर लें।

इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: Garden Reach Shipbuilders बनाएगा लखपति, शेयर बाजार में निवेशक हो गए मालामाल

इसे भी पढ़ें- Credit Card Hidden Charges: ग्राहक सावधान…क्रेडिट कार्ड कंपनियां लगा रही चूना, जानिए हिडेन चार्जेस ?

इसे भी पढ़ें- Offline UPI Payment Tips: मोबाइल में नहीं है इंटरनेट फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे करें बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन ?

2. दोनों टैक्स सिस्टम के बारे में जानें

Income Tax Return File Tips: फिलहाल आईटीआर दाखिल करने के लिए दो तरह के टैक्स सिस्टम हैं। पहला- पुराना सिस्टम और दूसरा- नया सिस्टम। आपको इन दोनों सिस्टम के बारे में पता होना चाहिए। दोनों के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होनी चाहिए। दोनों सिस्टम के बारे में अधिक जानकारी के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।

3. आपको ITR फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए

ITR फाइल करने के लिए 7 तरह के फॉर्म होते हैं। आपको इन सभी फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए। साथ ही, आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपकी आय जिस सोर्स से है, उसमें कौन सा फॉर्म भरा जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर आपकी आय सिर्फ नौकरी से है, तो आपके लिए फॉर्म 1 यानी सहज फॉर्म ही काफी है।

income tax return

4. दस्तावेजों के बारे में जानें

रिटर्न फाइल करते समय आपको कई तरह की जानकारी देनी होती है। इसलिए रिटर्न फाइल करने से पहले उन दस्तावेजों को इकट्ठा कर लें, जिनके आधार पर आप जानकारी दे सकें। अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो ITR फाइल करने के लिए ये दस्तावेज जरूरी हैं:

Income Tax Return File Tips: पैन, आधार, फॉर्म 16, अपने सभी बैंक अकाउंट का अपडेटेड स्टेटमेंट या पासबुक 31 मार्च 2024 तक तैयार रखें। हर बैंक अकाउंट में चेक करें कि साल में कितना बैंक ब्याज दिया गया है। यह साल में चार बार दिया जाता है। सभी का टोटल करें।

इसे भी पढ़ें- Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जानिए किन बैंकों ने बदल दिए ब्याज दर ?

इसे भी पढ़ें- Ola Cabs Exit Google Maps: अब गूगल मैप्स का उपयोग नहीं करेगा ओला कैब्स, 100 करोड़ बचाने की तैयारी ?

अगर आपके पास एफडी है तो बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर उस पर मिलने वाले ब्याज का पता लगाएं। इन दोनों तरह के ब्याज को आपको इनकम फ्रॉम अदर सोर्स में रिटर्न फॉर्म में दिखाना होगा।

Income Tax Return File Tips: अगर आपने कहीं निवेश किया है और पुरानी व्यवस्था के मुताबिक रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं तो उसमें निवेश की गई रकम का सबूत रखें ताकि आपको इनकम टैक्स में छूट मिल सके। अगर आपने होम लोन लिया है तो लोन/ब्याज सर्टिफिकेट तैयार रखें (यह आपको लोन देने वाली संस्था से मिलेगा)।

5. फॉर्म 26AS और AIS की समीक्षा

आप जो भी खर्च करते हैं, उसकी सारी जानकारी सरकार के पास होती है। दरअसल, आपके पैन से जुड़े किसी भी लेन-देन की सारी जानकारी AIS में होती है। साथ ही 26AS में TDS जैसी जानकारी भी होती है। इन सारी जानकारियों का फॉर्म 16 से मिलान करना न भूलें। आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म 26AS और AIS दोनों डाउनलोड कर सकते हैं।

income tax return

इसे भी पढ़ें- Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जानिए किन बैंकों ने बदल दिए ब्याज दर ?

इसे भी पढ़ें- Ola Cabs Exit Google Maps: अब गूगल मैप्स का उपयोग नहीं करेगा ओला कैब्स, 100 करोड़ बचाने की तैयारी ?

इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: Garden Reach Shipbuilders बनाएगा लखपति, शेयर बाजार में निवेशक हो गए मालामाल

इसे भी पढ़ें- Credit Card Hidden Charges: ग्राहक सावधान…क्रेडिट कार्ड कंपनियां लगा रही चूना, जानिए हिडेन चार्जेस ?

इसे भी पढ़ें- Offline UPI Payment Tips: मोबाइल में नहीं है इंटरनेट फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे करें बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button