जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

मध्यप्रदेश में 5 कारोबारी के ठिकानों पर आयकर छापा: 6 करोड़ कैश, 17 किलो सोने के जेवर बरामद, नेताओं को भी करते हैं फंडिंग

Income tax raid on 5 businessmen in Indore Khargone and Ratlam of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के इंदौर, खरगोन और रतलाम जिले में 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा। इंदौर में धनसुख राज कटारिया के घर और अन्य ठिकानों पर की गई छापेमारी में चार में से दो बैंक लॉकरों की तलाशी ली गई।

इनमें 6 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश, 17 किलो सोने के जेवर और 8 करोड़ रुपए के बिल मिले। दो लॉकरों की तलाशी अभी बाकी है। विभाग ने कटारिया के फाइनेंस कारोबार की भी जांच की। पता चला है कि कटारिया के राजनीतिक संबंध हैं।

कटारिया बड़े लेन-देन कर दूसरों को ऊंची ब्याज दरों पर फाइनेंस करता था। टीम इसकी जांच कर रही है। इससे पहले टीम इंदौर में धनसुख राज की दाल मिल के दफ्तर भी पहुंची थी। कटारिया जानकी नगर में रहते हैं। उनकी दिलीप दाल मिल नाम से फर्म है।

इसके अलावा उनका ब्याज और बट्टे का भी कारोबार है। कई फाइनेंसरों से उनके लेन-देन की जानकारी सामने आई है। दाल मिल के अलावा कटारिया ने रियल एस्टेट में भी निवेश कर रखा था। उनके बड़े नेताओं से भी संबंध हैं। विभाग के पास नेताओं को मिलने वाली फंडिंग के बारे में भी जानकारी थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button