
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में गुंडों बदमाशों का बोलबाला है. आए दिन खूनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कहीं लाश मिल रही है, तो कहीं लूटपाट की वारदात तो कहीं कत्ल की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इससे अब जिलेवासियों में दहशत का माहौल है. हाल ही में पेट्रोल पंप में चाकू की नोक पर लूटपाट हुई है. दहशतगर्दों ने लूट के बाद हमला भी कर दिया है, जिससे खून से फर्श सनी हुई है.
दरअसल, बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. अनूपपुर में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं लूट की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए, जबकि पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.
घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की जानकरी लगते ही एसपी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. पुलिस ने मामला दर्जकर CCTC फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम कोदैली से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे-43 में संचालित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में बदशामों ने लूट को अंजाम दे दिया. गुरूवार की रात लगभग 11 बजे बाइक सवार 4 युवक बंदूक और चाकू लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे, जहां अकेले कर्मचारी को देखकर पैसे लूटने का प्रयास किया. पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया गया.
चाकू मारने के बाद पैसों की लूट की गई. बदमाश वहां से फरार हो गए. किसी तरह घायल कर्मचारी ने अपने मालिक को फोन लगाकर सूचना दी, जिसके बाद संचालक ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. कर्मचारी को जिला चिकित्सालय पहुंचाकर ईलाज जारी करवा दिया.
एक कर्मचारी को चार बदमाशों के द्वारा बंदूक तान कर पैसे लूटने के प्रसास किया, न देने पर तीसरे बदमाश ने उसे पकड़ लिया और चौथे बदमाश ने चाकू से उसके पैर के ऊपरी हिस्से जांघ पर कई बार वार किया. इसके बाद लूट को अंजाम दे दिया गया. बता दें कि ये इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का संचालक राम संतोष पटेल उर्फ संतू है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001