स्लाइडर

Indore Crime: इंदौर में युवक ने सिटी बस में लहराया चाकू और बोला अपना किराया नहीं लगता

सार

इंदौर में एक युवक ने सिटी बस में ही यात्रियों के सामने चाकू निकाल लिया। वह किराए लेने की बात से नाराज था और चाकू दिखाकर कंडक्टर को धमका रहा था। अब पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बस मेें चाकू लहराता युवक

बस मेें चाकू लहराता युवक
– फोटो : SOCIAL MEDIA

ख़बर सुनें

बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मामलें में देशभर में अपनी पहचान बना चुकी इंदौर सिटी बस कंपनी की बसों में भी असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सरेआम चाकू निकालकर लहरा रहे है। ऐसा करते हुए एक बदमाश सिटी बस में लगे कैमर में कैद हो गया। बदमाश तो किराए दिए बगैर बस से उतर गया, लेकिन अब पुलिस उसे खोज रही है।

 

खजराना की तरफ जाने वाली सिटी बस में एक युवक यात्री बनकर बैठा। जब कंडक्टर ने उसे किराया मांगा तो उसने जेब से बड़ा चाकू निकाला और यात्रियों के बीच लहराते हुए कंडक्टर के पास आकर धमकाने लगा। उसने कंडक्टर को बोला कि- क्या बोल रिया है तु..रामपुरी (चाकू) डालूं क्या पेट में..किराया बक रिया है तू… अपना किराया नहीं लगता। इसके बाद वह अपशब्दों का भी प्रयोग करने लगा। ऐसा करते देख एक महिला यात्री ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। उसके तेवर देख कंडक्टर ने किराया तो नहीं लिया, लेकिन सारी घटना सिटी बस प्रबंधन को बताई।

एआईसीटीएसएल अधिकारी माला सिंह ठाकुर ने कहा कि बस में से हमने धमका रहे युवक के फुटेज निकाले और खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवक कौन था, उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।  

 

विस्तार

बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मामलें में देशभर में अपनी पहचान बना चुकी इंदौर सिटी बस कंपनी की बसों में भी असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सरेआम चाकू निकालकर लहरा रहे है। ऐसा करते हुए एक बदमाश सिटी बस में लगे कैमर में कैद हो गया। बदमाश तो किराए दिए बगैर बस से उतर गया, लेकिन अब पुलिस उसे खोज रही है।

 

खजराना की तरफ जाने वाली सिटी बस में एक युवक यात्री बनकर बैठा। जब कंडक्टर ने उसे किराया मांगा तो उसने जेब से बड़ा चाकू निकाला और यात्रियों के बीच लहराते हुए कंडक्टर के पास आकर धमकाने लगा। उसने कंडक्टर को बोला कि- क्या बोल रिया है तु..रामपुरी (चाकू) डालूं क्या पेट में..किराया बक रिया है तू… अपना किराया नहीं लगता। इसके बाद वह अपशब्दों का भी प्रयोग करने लगा। ऐसा करते देख एक महिला यात्री ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। उसके तेवर देख कंडक्टर ने किराया तो नहीं लिया, लेकिन सारी घटना सिटी बस प्रबंधन को बताई।

एआईसीटीएसएल अधिकारी माला सिंह ठाकुर ने कहा कि बस में से हमने धमका रहे युवक के फुटेज निकाले और खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवक कौन था, उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।  

 

Source link

Show More
Back to top button