स्लाइडर

MP News: रतलाम में दो लाख रुपये कीमत की अवैध सागौन की लकड़ी बरामद, पकड़े जाने के डर से घर में छुपा रखी थी

विस्तार

रतलाम जिले के जावरा विकासखंड के ग्राम सुखेड़ा में वन विभाग की टीम ने एक घर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की है। वन विभाग के अमले को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य फरार हो गया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब्त की गई सागौन की लकड़ी करीब दो लाख रुपये कीमत की है। घर के अंदर से 113 नग सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। सैलाना वन परिक्षेत्र अधिकारी सीमा सिंह को सूचना मिली थी, जिस पर टीम गठित कर सुखेड़ा में दबिश के लिए भेजी थी। वन विभाग की टीम जब सुखेड़ा में नंदकिशोर सुतार के घर पहुंची तो वहां अवैध रूप से रखी गई सागौन की लकड़ी नज़र आई। टीम ने मामले में नंदकिशोर को गिरफ्तार करके मुचलके पर छोड़ दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति मौके से भाग गया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

वन विभाग डिप्टी रेंजर कमल सिंह देवड़ा ने बताया कि उनके द्वारा ताला तोड़कर अंदर रखी सागौन लकड़ी जब्त की गई है। सागौन संरक्षित वनोपज है। इसके परिवहन व भंडारण के लिए विधिवत अनुमति व लाइसेंस जरूरी होता है। नंदकिशोर व उसका भाई लकड़ियां कहां से लाए थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही हैं।

Source link

Show More
Back to top button