ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

IIT Indore Made High Tech Shoes: ये जूते हर कदम पर पैदा करेंगे बिजली, जानिए जवानों के लिए बनाए गए शूज की खासियत ?

IIT Indore Made High Tech Shoes: आईआईटी इंदौर ने जवानों के लिए एक नया इनोवेशन किया है। इस इनोवेशन में आईआईटी इंदौर ने खास तकनीक वाले जूते तैयार किए हैं, जो जवानों के लिए काफी मददगार साबित होंगे।

MP Board 10th-12th Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

IIT Indore Made High Tech Shoes: इन जूतों को पहनकर चलने पर बिजली पैदा होगी और जवानों की लोकेशन का भी पता लगाया जा सकेगा। आईआईटी इंदौर ने इस खास तकनीक वाले 10 जोड़ी जूतों की पहली खेप डीआरडीओ को सौंप दी है।

MP के 5 जिलों में रेड और 10 में ऑरेंज अलर्ट: कई जगह बाढ़ जैसे हालात, जानिए अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी और मंडला में कितनी बारिश ?

IIT Indore Made High Tech Shoes: आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर आईए पलानी के मार्गदर्शन में ये जूते तैयार किए गए हैं। इन जूतों को नई ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर (टीईएनजी) तकनीक से बनाया गया है।

IIT Indore Made High Tech Shoes: इसका मतलब है कि जब जवान इन जूतों को पहनकर चलेंगे तो हर कदम पर बिजली पैदा होगी। प्रोफेसर आईए पलानी ने बताया कि यह बिजली जूतों के सोल में लगे एक उपकरण में एकत्र होगी, जिसकी मदद से छोटे-छोटे उपकरण चलाए जा सकेंगे।

ऑफिस लेट पहुंचे तो जेब पर पड़ेगा डाका: MP के सरकारी कर्मचारी हो जाएं अलर्ट, जानिए CM मोहन ने क्या कहा ?

जवानों की लोकेशन का पता चल सकेगा

IIT Indore Made High Tech Shoes: प्रोफेसर आईए पलानी के मुताबिक इन जूतों में ट्रैकिंग तकनीक की सुविधा भी दी गई है। जिसमें 50 मीटर की रेंज वाली आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) और सटीक लाइव लोकेशन ट्रैकिंग के लिए सैटेलाइट आधारित जीपीएस मॉड्यूल शामिल है। यानी सैनिकों की लोकेशन का भी रियल टाइम में पता लगाया जा सकेगा।

MP के भाई-बहन समेत 4 लोगों की राजस्थान में मौत: ऋषिकेश से अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार, ट्रक से टकराई कार

सैन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपयोगी

IIT Indore Made High Tech Shoes: आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा, ‘इस तकनीक वाले जूते सैन्य कर्मियों की सुरक्षा और दक्षता को मजबूत करेंगे। ट्रैकिंग क्षमता सैन्य कर्मियों की सुरक्षा और समन्वय परिचालन दक्षता और सुरक्षा को बढ़ाती है।

MP के भाई-बहन समेत 4 लोगों की राजस्थान में मौत: ऋषिकेश से अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार, ट्रक से टकराई कार

IIT Indore Made High Tech Shoes: TENG संचालित जूते आवश्यक GPS और RFID सिस्टम को सपोर्ट कर सकते हैं, जिससे विभिन्न सैन्य जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर और विश्वसनीय समाधान मिल सकता है।

MP में करोड़पति बनाती है रुंझ नदी: छोटा सा पत्थर बना देगा धनवान, जानिए कहां है Diamond River Runjh ?

विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है

IIT Indore Made High Tech Shoes: प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा कि सैनिकों के अलावा इन जूतों का इस्तेमाल नागरिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों में भी किया जा सकता है।

अब MP के सागर में दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत: शिवलिंग बनाते समय मंदिर से सटे बने मकान का हिस्सा गिरा, दो दिन में 12 बच्चों की गई जान

IIT Indore Made High Tech Shoes: इसका इस्तेमाल बुजुर्ग सदस्यों वाले परिवारों, खासकर अल्जाइमर रोग से पीड़ित लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों और पर्वतारोहियों के लिए भी उनकी लोकेशन का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।

MP में जहरीली गैस से 4 की मौत: एक ही परिवार के 3 लोगों को लील गया कुआं, जानिए क्यों उतरे थे कुएं में ?

IIT Indore Made High Tech Shoes: उन्होंने कहा कि इन जूतों की मदद से खिलाड़ियों के पैरों की हरकतों का सटीक विश्लेषण किया जा सकता है। इससे उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button