स्लाइडरदेश - विदेश

कैप्टन जल्द देंगे पार्टी से इस्तीफा: कांग्रेस छोड़ रहा हूं, अपमान सहन नहीं होता- पूर्व CM अमरिंदर

चंडीगढ़। भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि वह कांग्रेस को छोड़ रहे हैं, क्योंकि उनसे अपमान सहन नहीं होता. ऐसे अमरिंदर जल्द ही कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं.

राजनीति में अमरिंदर सिंह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए.

यह बैठक इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सिंह ने अपने पत्ते नहीं खोले थे, लेकिन दावा किया था कि उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी है और वह अंत तक लड़ेंगे. इस बीच सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी ने कैप्टन को दो विकल्प दिए हैं.

पहला विकल्प- बीजेपी ने पार्टी में शामिल होने या नहीं होना का फैसला कैप्टन पर छोड़ दिया है.

दूसरा विकल्प- पंजाब में बीजेपी अलग से कैप्टन अमरिंदर को सपोर्ट कर सकती है.

कल अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर की करीब 45 मिनट तक मुलाकात हुई. अमित शाह के बाद कैप्टन अमरिंदर अब जेपी नड्डा से मिल सकते हैं.

अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में खुद को ‘अपमानित’ महसूस किए जाने का दावा करके हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पार्टी ने दलित सिख नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है. चन्नी के सीएम बनने के बाद लग रहा था कि पंजाब कांग्रेस की लड़ाई अब खत्म हो गई है, लेकिन दो दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया.

Show More
Back to top button