Khargone: नांद्रा में पति-पत्नी और मां ने पिया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में मां-बेटे इंदौर रेफर, जानें मामला


मंडलेश्वर थाना, खरगोन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन जिला महेश्वर तहसील के ग्राम नांद्रा में सुबह नौ से 10 के बीच दो महिलाओं और एक पुरुष ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। एक महिला ने टॉयलेट साफ करने की हारपिक की बॉटल गटक ली। वहीं, दूसरी महिला ने घर में पोछा लगाने में इस्तेमाल होने वाली फिनाइल की बॉटल पी ली और पुरुष ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाही।
मायके जाने से रोकने पर बहू ने पिया फिनाइल
सूत्रों के अनुसार, इस परिवार में आपसी विवाद के चलते हैं। परिवार की बहू निकिता पति अंतिम ने होली पर्व के चलते अपने मायके जाने की जिद की। इस बारे में परिवार वालों ने बताया कि मेरे भाई के बेटे के लड़के का इलाज धामनोद हॉस्पिटल में चल रहा है, उसे निमोनिया की बीमारी है। निकिता की सास ने कहा कि पोते का इलाज अभी पूरा नहीं हुआ है। इस कारण बहु को रोक लिया।