Husband-wife and 2-year-old burnt in Rajnandgaon cylinder blast: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। घर के अंदर पति, पत्नी और मासूम बेटी के जले हुए शव मिले। सामान भी जला हुआ मिला। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
Husband-wife and 2-year-old burnt in Rajnandgaon cylinder blast: मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय भागवत सिंह भंवरमारा गांव में किराना दुकान चलाते थे। शुक्रवार सुबह उनके घर में आग लग गई। इस दौरान भागवत सिंह के साथ उनकी 35 वर्षीय पत्नी तनु सिंह और 2 वर्षीय बेटी भव्या सिंह भी घर में मौजूद थीं।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया
ग्रामीणों ने बताया कि, सुबह जब घर में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बसंतपुर पुलिस को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सामान भी जलकर राख हो गया था।
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
Husband-wife and 2-year-old burnt in Rajnandgaon cylinder blast: शुरुआती जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही राजनांदगांव एसडीएम खेमलाल वर्मा, एफएसएल टीम, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Husband-wife and 2-year-old burnt in Rajnandgaon cylinder blast: पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। टीम हादसा कैसे हुआ, आग क्यों लगी या लगाई गई, जैसे तमाम सवालों के जवाब तलाश रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Husband-wife and 2-year-old burnt in Rajnandgaon cylinder blast: बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मामला सिलेंडर ब्लास्ट का है या किसी और एंगल से, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS