स्लाइडर
MP: रूठी पत्नी को मनाने पानी की टंकी पर चढ़ा पति, घंटों मशक्कत करती रही पुलिस, बीवी की बात मानकर उतरा नीचे
मध्यप्रदेश के गुना जिले में फिल्म शोले का उस सीन का नजारा देखने को मिला, जब अभिनेता धर्मेंद्र बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। गुना में भी पत्नी को मनाने के लिए पति ने ऐसी हरकत की। आखिर में पत्नी जब मानी तो वह नीचे उतरा। पुलिस को भी खासी मशक्कत करना पड़ी। इसका वीडियो भी सामने आया है।