स्लाइडर

Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान करने पहुंचे सैकड़ों लोग, सेठानी घाट पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

मकर संक्रांति का पर्व पांरपरिक मान्यता से 14 जनवरी शनिवार को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया, लेकिन धर्मशास्त्रीय मान्यता के अनुसार लोग रविवार 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति मना रहे हैं। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर मकर सक्रांति के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। दूरदराज से चलकर आने वाले श्रद्धालुओं का सेठानी घाट पर तांता लगा रहा। इस दौरान हर हर नर्मदे के जयघोष से नर्मदा के सारे घाट गूंजते रहे। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने बड़े ही विधि विधान से मां नर्मदा की पूजा अर्चना की साथ ही श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा से सुख और समृद्धि की कामना की। वहीं, सेठानी घाट स्थित श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए।

स्नान का महत्व

मकर संक्रांति पर्व पर पवित्र नदी में स्नान का अधिक महत्व होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी के सेठानी घाट पहुंचे। वहीं, दान का विशेष महत्व होने से घाट पर बैठे भिक्षुकों को दान दिया। पर्व स्नान का लाभ लेने शहर के अलावा दूसरे राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं ने देव स्थलों पर दर्शन पूजन किए। 14 जनवरी को भी संक्रांति पर्व मनाया गया था, लेकिन धर्म शास्त्रियों के अनुसार रविवार को भी मकर सक्रांति पर्व मनाया जा रहा है।

 

मां नर्मदा में स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

मां नर्मदा नदी में रविवार को भी परंपरा अनुसार संक्रांति मानने वाले श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान के बाद नर्मदा मंदिर में दर्शन किए। सुबह से ही मंदिर के बाहर  श्रद्धालुओं का तांता और लंबी कतार लगी रही। अधिकारियों का कहना है कि पर्व के साथ ही शनिवार और रविवार अवकाश का दिन होने से बाहरी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं। यही कारण है कि शनिवार को मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा हुआ नजर आया और रविवार के दिन भी मंदिर परिसर और बाहर लगे लड्डू प्रसाद के काउंटर पर लंबी कतार लगी हुई है।

Source link

Show More
Back to top button