छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग: 3 बोगियां जलकर राख, मची अफरा-तफरी

Huge fire in Korba-Visakhapatnam Express: विशाखापत्तनम स्टेशन पर खड़ी कोरबा-विशाखापत्तनम ट्रेन के तीन डिब्बों में रविवार को आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन रविवार सुबह विशाखापत्तनम पहुंची थी। आग एसी कोच बी-7 में लगी और फिर पास के दो डिब्बों में फैल गई। दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझा दी।

पुलिस ने बताया कि वे अभी तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं और जांच जारी है। इस घटना से विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। भीषण आग को देखते ही पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागने लगे। पूरे प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा छा गया। वहीं अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मंत्री टंकाराम वर्मा ने खेत में उतरकर लगाया रोपा: छत्तीसगढ़ में गाड़ी रोककर किसानों से मिले, रोपा लगाते देख गांव के लोग हैरान

सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत के उपाय किए गए हैं। आशंका है कि एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

ये तीनों बोगियां पूरी तरह जल गईं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार, कोच बी6, बी7 और ए1 पूरी तरह जल गए हैं। आग से घना धुआं निकलता देखा गया। एसी कोच में आग लगी हुई थी।

अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे: इसी महीने होने वाले थे रिटायर, जानिए क्यों मिला एक्सटेंशन?

शनिवार को कोरबा से रवाना हुई थी ट्रेन

18517 एक्सप्रेस शनिवार को शाम 4:10 बजे कोरबा से रवाना हुई थी। यह बिलासपुर जंक्शन, रायपुर जंक्शन, महासमुंद, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम जंक्शन और सिंहचलम होते हुए रविवार सुबह विशाखापत्तनम पहुंची। विस्फोट के तुरंत बाद आग लग गई। पहले तो हर तरफ धुआं ही धुआं था। सबसे पहले ए1 बोगी में धुआं था। यात्री चिल्लाने लगे। वे नीचे गिर गए। आग को तुरंत बुझा दिया गया। कुछ ही पलों में आग फैल गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button