![अगली बार बंद हो जाए WhatsApp-FB, तो बहुत काम आएंगी ये शानदार मैसेजिंग ऐप, देखें लिस्ट अगली बार बंद हो जाए WhatsApp-FB, तो बहुत काम आएंगी ये शानदार मैसेजिंग ऐप, देखें लिस्ट](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/10/shutterst.jpg?fit=943%2C628&ssl=1)
नई दिल्ली। तीन दिन पहले वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने के बाद जैसी परिस्थिति पैदा हो गई थी उसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, लोग अपनों से कॉन्टैक्ट बनाए रखने के लिए काफी परेशान रहे. आज हम आपको वॉट्सऐप के कुछ विकल्प के बारे में बताएंगे ताकि अगली बार जब ऐसी दिक्कत आए तो आप अपनों के टच में रहे. ये विकल्प इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए परफेक्ट है और कई तो कुछ फीचर्स के मामले में वॉट्सऐप को भी मात देते है. तो आइए जानते है भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कौन सा दूसरा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप आपको डाउनलोड कर के रखना चाहिए.
![Telegram: पिछले साल वॉट्सऐप ने जब अपनी नई प्राइवेसी पालिसी को अपडेट किया था, तब से ही टेलीग्राम की पॉपुलैरिटी बढ़ी है. ये ऐप वॉट्सऐप जैसी ही इंस्टेंट मैसेजिंग की सुविधा देता है और ये भी एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्टेड होता है. और तो और आप वॉट्सऐप के अपने चैट्स को टेलीग्राम पर एक्सपोर्ट भी कर सकते है, साथ में ये वॉट्सऐप की तरह फ्री होता है.](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2021/08/Telegram-1.jpg?w=780&ssl=1)
Telegram: पिछले साल वॉट्सऐप ने जब अपनी नई प्राइवेसी पालिसी को अपडेट किया था, तब से ही टेलीग्राम की पॉपुलैरिटी बढ़ी है. ये ऐप वॉट्सऐप जैसी ही इंस्टेंट मैसेजिंग की सुविधा देता है और ये भी एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्टेड होता है. और तो और आप वॉट्सऐप के अपने चैट्स को टेलीग्राम पर एक्सपोर्ट भी कर सकते है, साथ में ये वॉट्सऐप की तरह फ्री होता है.
![Signal: सिग्नल भी पिछले साल वॉट्सऐप के प्राइवेसी पालिसी के अपडेट के बाद चर्चा में आया था, ये ऐप सेफ्टी फोकस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन द्वारा डेवलप्ड है, और इसके चैट्स भी एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्टेड होते है.](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2021/08/signal.jpg?w=780&ssl=1)
Signal: सिग्नल भी पिछले साल वॉट्सऐप के प्राइवेसी पालिसी के अपडेट के बाद चर्चा में आया था, ये ऐप सेफ्टी फोकस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन द्वारा डेवलप्ड है, और इसके चैट्स भी एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्टेड होते है.
![iMessages: ऐपल के यूजर्स के लिए iMessages एक बेस्ट ऑप्शन है, इस ऐप का इस्तेमाल भी आप एक दूसरे को टेक्स्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यह ऐप भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट होता है.](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2021/09/shutterstock_1853655850.jpg?w=780&ssl=1)
iMessages: ऐपल के यूजर्स के लिए iMessages एक बेस्ट ऑप्शन है, इस ऐप का इस्तेमाल भी आप एक दूसरे को टेक्स्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यह ऐप भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट होता है.
![Discord: यह एक फोरम लाइक प्लेटफार्म है, और आप इसे भी टेक्स्ट मैसेज और ग्रुप चैट के लिए कर सकते है. जब कभी वॉट्सऐप डाउन हो तो आप इस ऐप का प्रयोग कर सकते है.](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2021/10/Moblie-apps-001-1200-shutterstock.jpg?w=780&ssl=1)
Discord: यह एक फोरम लाइक प्लेटफार्म है, और आप इसे भी टेक्स्ट मैसेज और ग्रुप चैट के लिए कर सकते है. जब कभी वॉट्सऐप डाउन हो तो आप इस ऐप का प्रयोग कर सकते है.
![Microsoft Teams: माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज ऐप का इस्तेमाल आप वॉट्सऐप के डाउन होने के केस में कर सकते है.](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2021/10/shutterstock_1780758458.jpg?w=780&ssl=1)
Microsoft Teams: माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज ऐप का इस्तेमाल आप वॉट्सऐप के डाउन होने के केस में कर सकते है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक