Horoscope Today 21 October 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार आज 21 अक्टूबर 2021 गुरुवार को कार्तिक मास की कृष्प पक्ष की प्रतिपदा की तिथि है. आज से ही कार्तिक मास का आरंभ हो रहा है. चंद्रमा को गोचर मेष राशि में हो रहा है. शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और सेहत आदि के मामले में कैसा रहेगा आज का दिन, आइए मेष से मीन राशि तक का जानते हैं आज का राशिफल.
- मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज के दिन जीवन भर के मान-सम्मान को संजोकर रखना है, तो वहीं दूसरी ओर सगे-संबंधियों व मित्रों का हालचाल अवश्य लें. ऑफिस के महत्वपूर्ण कामों को कार्य पूर्ण होने के पश्चात एक बार पुनः चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो जल्दबाजी के कार्य में कोई कमी रह जाए. कारोबार में जिन लोगों का कई समय से बकाया धन चल रहा है उन्हें लौटाने की व्यवस्था बनानी चाहिए. यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे आज खाना न भूलें. घरेलू खर्च बढ़ते नजर आ रहे हैं, ऐसे में आवश्यकता अनुसार ही खरीदारी करना लाभकारी रहेगा.
- वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)– आज के दिन प्रबंधन क्षमता को बढ़ाना है, ग्रहों की स्थिति आपके मैनेजमेंट स्किल को बढ़ाने में सहयोग कर रही है. ऑफिस में सब कुछ ठीक रहते हुए भी कार्य करने में कुछ मन कम लग सकता है, तो वहीं दूसरी ओर नौकरी को लेकर अत्यधिक महत्वकांक्षी आपके लिए निराशा का कारण बन सकती है. दवाइयों का व्यापार करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से चोट-चपेट से बच कर रहें, सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय संभल कर चले. परिवार के सदस्यों से बातचीत के दौरान अपने शब्दों पर ध्यान दें, खासकर युवा वर्ग को इस बात को ध्यान रखना चाहिए.
- मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)– आज के दिन दुर्घटना व अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगा कर रखनी होगी. सभी कार्यों को लेकर एक्टिव रहना होगा यदि कार्य पेंडिंग चल रहे हैं तो आज उसे खत्म कर लेना चाहिए.ऑफिस में सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग टेलीकम्यूनिकेशन से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको लाभ मिल सकता है. युवाओं को कठोर मेहनत का बेहतर परिणाम मिल सकता है, यदि कोई इंटरव्यू या परीक्षा हो तो तैयारी में कमी न लाएं. स्वास्थ्य में लीवर के रोगी परेशानियों को लेकर सचेत रहें, साथ ही जो लोग नशे का सेवन करते हैं उनको सावधानी बरतनी होगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
- कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)– आज का दिन जहां एक ओर आत्मविश्वास में वृद्धि लाएगा, तो वहीं दूसरी ओर सकारात्मक व्यक्तिगत पहचान व सफलता दिला सकती है. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को कार्यों में गलतियां दोहराई न जाएं इस बात को गंभीरता से लें. व्यापार में यदि आप कोई नया अपडेट चाहते हैं तो उनसे किसी अपने से आर्थिक मदद मिल सकती है. सेहत को लेकर सजग रहना होगा भारी सामान उठाते समय ध्यान दें, नसों के खिंचाव की वजह से पीठ में दर्द हो सकता है क्योंकि वर्तमान में ग्रहों की स्थिति बैकपेन देने वाली है.पारिवारिक सदस्य एवं मित्र प्रफुल्लित रहेंगे. भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए धन व्यय करेंगे.
- सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज का दिन कई ऐसी परिस्थितियां सामने आ सकती हैं जिसको लेकर आप चिंतित हो जाए. ऐसे में धैर्य के साथ समस्या का हल खोजना होगा. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए आज दिन के शुरुआत में ही प्लानिंग कर लेनी चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर व्यापार को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग की आवश्यकता है. यदि पार्टनरशिप में कार्य करते हैं, तो आपकी जुगलबंदी अच्छे परिणाम लेकर आएगी. हेल्थ में गर्भवती महिलाओं को फिसलन वाली जगहों से दूर रहना चाहिए, नकारात्मक ग्रह चोट पहुंचा सकते हैं. किसी मित्र को आपकी सलाह की आवश्यकता पड़े तो उन्हें निराश नहीं करना चाहिए.घर में खुशियों का माहौल रहेगा.
- कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)– आज के दिन मेहनत तो करनी है लेकिन भाग्य का कुछ प्रतिशत भी आपके फेवर में है, जिसके चलते कार्य सिद्ध होंगे. ऑफिस में नीरस कार्य को भी बहुत रुचि से करना होगा, क्योंकि यह कार्य भविष्य में लाभ दिलाने वाला होगा. व्यवसाय वर्ग से जुड़े लोगों को आज आर्थिक मामलों में सजग रहकर काम करना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर कन्या राशि वाले अधिक तला व चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से बचकर रहें, नहीं तो अल्सर और वर्तमान में एसिडिटी संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती है. परिवार में किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो रिश्ते बिगड़ते देर नहीं लगेगी.
- तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन श्री नारायण की उपासना से मानसिक तनाव कम होगा. जिन लोगों का जन्मदिन है उन्हें इसे अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहिए. ऑफिस में डाटा सिक्योरिटी पर ध्यान दें, आपकी महत्वपूर्ण फाइल मिस-प्लेस होने की आशंका बनी हुई है. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप जो प्रयास करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. युवाओं को जल्दबाजी में आ कर फैसले नहीं करने चाहिए, अन्यथा भविष्य में पछताना पड़ सकता है. सेहत को देखते हुए दिनचर्या को संतुलित करने की सलाह है, ऐसे में मॉर्निंग वर्क, योग और मेडिटेशन उपयुक्त रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, व साथ ही उनको कोई उपहार दे सकते हैं.
- वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)– आज के दिन कर्म के साथ-साथ जीवन में धर्म भी जोड़ना होगा, इसकी शुरुआत किसी दिव्यांग की मदद करें. करियर पर ध्यान लगा कर रखना होगा. वहीं अपने काम की गुणवत्ता को भी बढ़ाते हुए करियर में आगे बढ़ना है. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों का प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारी वर्ग जिस समस्या को लेकर चिंतित थे उस का निदान मिलने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर बड़े कलाइंट आर्थिक रूप से मदद कर सकते हैं. हेल्थ में दांतों से संबंधित परेशानियां हो सकती है खासकर जिनको यह समस्या पहले से है उनको अलर्ट रहना चाहिए. सपरिवार मिलकर समय बिताए इससे सुख-शांति आएगा. मां के साथ समय बिताएं.
- धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)– आज के दिन कार्यों को बनने में कुछ समय अधिक लग सकता है, ऐसे में शांति के साथ समय की प्रतीक्षा करनी होगी. दिमाग में अनावश्यक शंकाओं का जन्म होगा, इस ओर पैनी निगाह बनाएं रखनी है. ऑफिस में भी कई ऐसे कार्य करने पड़ सकते हैं जिसमें ज्ञान में बढ़ोतरी की संभावना है. बिजनेस में चल रही वर्तमान स्थिति व पैसे की तंगी को लेकर मन परेशान रहेगा, ऐसे में यदि आप नेटवर्क को तलाशें तो आशा की किरण अवश्य मिलेगी. मानसिक अवसाद से पीड़ित लोगों को राहत मिलने की संभावना है. परिवार एवं बच्चों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर चर्चा हो सकती है.
- मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)– आज हो सकता है दिन के शुरुआत में मन उदास रहें, लेकिन सूर्यास्त तक पुनः ऊर्जावान महसूस करेंगे. परेशानियों को भूलकर निरन्तर आगे बढ़ना ही आपके लिए उपयुक्त रहेगा. ऑफिस में थोड़ी सी स्थिति टफ हो सकती है यानी जो लोग साथ काम कर रहें है उनके साथ तालमेल बिगड़ने की आशंका है. व्यवसाय के क्षेत्र में योजना के अनुरूप कार्य करने से सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. सेहत में जिन लोगों का शुगर जल्दी-जल्दी घटता बढ़ता है, वह कुछ परेशान नजर आ सकते हैं. पिता के दिशा निर्देश पर चलें और कोशिश करें कि उनसे किसी पैसे की मांग न करें तो अच्छा होगा.
- कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- आज का दिन परिस्थितियों का गलत आकलन निराश कर सकता है, तो वहीं दूसरी ओर पैसे के लेने-देन में सजग रहें. ऑफिस में बॉस का सहयोग प्राप्त होगा जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं, उन्हें कार्यों से संबंधित खुशखबरी भी मिल सकती है. बिजनेस में अवैधानिक रूप से लिया गया धन परेशानी में डाल सकता है, जो लोग निवेश की सोच रहें हैं उन्हें जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेने चाहिए. हेल्थ में बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रह सकती है. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, फीवर आने की आशंका है.
- मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- आज के दिन चिंता और सोच-विचार वाली स्थितियों से खुद को दूर रखें, ऐसे में रिलैक्स करें और मनपंसदीदा कार्य को महत्व दें. सौंदर्य की ओर भी ध्यान दें, इसके ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सकती हैं. ऑफिशियल कार्यों को बोझ न समझते हुए, अपनी क्षमतानुसार इसे पूरा करते रहें, नहीं तो भविष्य में बॉस के साथ किसी बात पर तना-तनी होने की आशंका है. बिजनेस से जुड़े लोगों को बड़े क्लाइंट्स के साथ विवाद करने से बचना चाहिए. सेहत को लेकर शारीरिक व मानसिक फिटनेस के प्रति सजग रहें. परिजनों की ओर से धार्मिक आयोजन का निमंत्रण आ सकता है, पूरे परिवार के साथ जा सके तो अच्छा होगा.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें