Hooliganism to vacate shop in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में हिस्ट्रीशीटर महिलाओं और 15-20 गुंडों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की है। शास्त्री बाजार स्थित एक दुकान पर बड़ी संख्या में गुंडे दुकान खाली कराने पहुंचे। वे जबरन दुकान में घुसे और दुकान पर कब्जा करने के लिए विवाद करने लगे। पुलिस के सामने ही धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।
घटना गोलबाजार इलाके की है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे छुरा ट्रेडर्स नामक दुकान पर पहुंची शहर की हिस्ट्रीशीटर महिलाओं के साथ कुछ गुंडे भी मौजूद थे। वे जबरन दुकान में घुस गईं। उन्होंने सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।
पुलिस के सामने तोड़फोड़, सामान फेंका पुलिस की मौजूदगी में दुकान के अंदर तोड़फोड़ की गई और सामान फेंका गया। दुकान खाली कराने के बाद अंदर टायर भरने की तैयारी थी, लेकिन आसपास के लोगों के जुटते ही कई गुंडे मौके से भाग निकले।
मोनिका और वृद्धि साहू घटना में शामिल
मोनिका सचदेवा और वृद्धि साहू भी घटना में शामिल थीं, जो रायपुर शहर की हिस्ट्रीशीटर और निगरानीशुदा गुंडे हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस और चाकूबाजी की घटनाओं में अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हें कई बार कोतवाली, मौदहापारा जैसे थाना क्षेत्रों में घटनाओं के बाद जेल भेजा है।
महिलाएं 15 से 20 गुंडों के साथ आई थीं
चुरा ट्रेडर्स के मालिक मनीष चुरा का कहना है कि वे पिछले 40 सालों से वहां कारोबार कर रहे हैं। उनका घर और दुकान वहीं है, लेकिन गुरुवार को महिलाओं ने गुंडों के साथ मिलकर जबरन दुकान में घुसकर बदसलूकी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। गुंडों की बदसलूकी से वे दहशत में हैं।
एसएसपी ने दिए एफआईआर के निर्देश
मामले की खबर रायपुर एसएसपी संतोष सिंह तक पहुंची। तब उन्होंने तत्काल हंगामा करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए। महिलाओं समेत मारपीट में शामिल सभी गुंडों की तलाश की जा रही है। इससे पहले भी छोटापारा और बैजनाथपारा के कुछ युवकों के खिलाफ पैसे लेकर दुकान या संपत्ति खाली कराने का मामला सामने आ चुका है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS