जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में BJP नेता के बेटे की गुंडागर्दी का VIDEO: भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बेटे ने पुलिस को पीटा, जान से मारने की भी दी धमकी, जानिए FIR में और क्या क्या ?

Hooliganism of BJP leader Ram Awadh Singh son Abhishek Singh in Anuppur: अनूपपुर में भाजपा नेता और पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में भाजपा नेता का बेटा एक पुलिसकर्मी की पिटाई करता नजर आ रहा है। घटना शनिवार दोपहर की है।

Hooliganism of BJP leader Ram Awadh Singh son Abhishek Singh in Anuppur: घटना उस समय हुई जब गोविंद खंड के बूम बैरियर पर CISF के हेड कांस्टेबल गणेश प्रधान ने जांच के लिए अभिषेक उर्फ ​​विक्की सिंह की पिकअप को रोका। भाजपा नेता के बेटे अभिषेक ने कहा-तुमने मेरी गाड़ी कैसे रोकी। इस पर कांस्टेबल ने कहा-यह मेरी ड्यूटी है।

Hooliganism of BJP leader Ram Awadh Singh son Abhishek Singh in Anuppur: इस दौरान यह बात अभिषेक उर्फ ​​विक्की सिंह को पसंद नहीं आई। उसने हेड कांस्टेबल से कहा कि तुम नाम सुनकर भी विक्की सिंह को नहीं पहचानते। हेड कांस्टेबल ने पूछा कि तुम क्या करते हो। इस दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल पर उसका वीडियो बनाने लगा।

Hooliganism of BJP leader Ram Awadh Singh son Abhishek Singh in Anuppur: वीडियो में विक्की गाली-गलौज करता नजर आ रहा है। विवाद के दौरान विक्की सिंह ने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मामले में 12 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा- कांस्टेबल बैटरी चोरी करते हैं

मामले में पसान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा, “गोविंद खदान में मेरे बेटे का वैगन लोडिंग का ठेका है। वहां से तीन वाहनों की बैटरी चोरी हो गई। कोलियरी में सीआईएसएफ कांस्टेबल चोरी करते हैं। मैं जनपद अध्यक्ष की दौड़ में हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।”

Hooliganism of BJP leader Ram Awadh Singh son Abhishek Singh in Anuppur: दरअसल, रामअवध सिंह न सिर्फ पसान नगर पालिका अध्यक्ष हैं, बल्कि जिला समन्वय समिति अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी हैं।

कोतमा थाने में मामला दर्ज

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि आरोपी विक्की सिंह की पिकअप गोविंद खदान में चलती है। सीआईएसएफ जवान ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर विक्की सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button