देश - विदेशस्लाइडर

2022 खत्म होने से पहले Honda City पर मिल रहा 59 हजार रुपये का डिस्काउंट, अभी खरीदें, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा अवसर

होंडा कार इंडिया इस समय अपनी कारों की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। जी हां अगर आप Honda City 5वीं जनरेशन या  Honda WR-Vखरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यहां हम आपको इन दोनों कारों पर मिलने वाले ऑफर्स से लेकर कीमत और इंजन के बारे में बता रहे हैं। आइए Honda WR-V और Honda City के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Honda City 5वीं जनरेशन पर डिस्काउंट ऑफर

ऑफर की बात करें तो Honda City 5वीं जनरेशन पर 59,292 रुपये तक की छूट मिल रही है। Honda City पेट्रोल MT पर 30,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है। या फिर 32,292 रुपये तक की FOC एक्सेसरीज मिल सकती हैं। कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर 5 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है। होडा कार एक्सचेंज बोनस में 17,000 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं नॉन होडा कार एक्सचेंज बोनस में 10,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। 5 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट पा सकते हैं।

Honda City पेट्रोल CVT पर 5 हजार रुपये तक कस्टमर लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। होडा कार एक्सचेंज बोनस में 27,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। नॉन होंडा कार एक्सचेंज में देने पर 20 हजार रुपये तक फायदा हो सकता है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट में 5,000 रुपये की बचत हो सकती है।

Honda City 5वीं जनरेशन की कीमत: कीमत की बात की जाए तो Honda City 5वीं जनरेशन की कीमत 11,57,300 रुपये से लेकर 15,52,300 रुपये तक है।
 

Honda WR-V पर डिस्काउंट ऑफर

Honda WR-V  पर कुल 63,144 रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। Honda WR-V पेट्रोल पर ऑफर में 30 हजार रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा है। या फिर ग्राहक 36,144 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज प्राप्त कर सकते हैं। कस्टमर लॉयल्टी बोनस में 5 हजार रुपये की बचत हो सकती है। कार एक्सचेंज बोनस में होडा कार एक्सचेंज में देने पर 17,000 रुपये का लाभ हो सकता है। वहीं नॉन होंडा कारें एक्सचेंज में देने पर 10,000 रुपये की छूट मिल सकती है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट में 5 हजार रुपये की बचत की जा सकती है।

Honda WR-V की कीमत: कीमत की बात की जाए तो Honda WR-V की कीमत 9,10,900 रुपये से लेकर 12,31,100 रुपये तक है। इस डिस्काउंट की जानकारी होंडा कार इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर है जो कि समय-समय पर बदल सकती है।

Source link

Show More
Back to top button