होली मिलन समारोह में मांदर की थाप पर झूमते अमित जोगी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में रविवार को रंग पंचमी की धूम रही। जोगी निवास पर हुए होली मिलन समारोह में जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी के अलग-अलग रंग दिखाई दिए। कभी वे मांदर गले में डाले उसे बजाते हुए झूमते दिखाई दिए तो कभी नगाड़े पर धुन पर रंग और गुलाल लगाते रहे। उसके इस कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता भी शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि, देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहे। ये जो ईडी, एसआईटी की राजनीति है, ये नहीं होनी चाहिए।
ज्योतिपुर स्थित जोगी निवास में रंग पंचमी के अवसर पर अमित जोगी ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता भी पहुंचे थे। जोगी निवास में जमकर होली खेली गई। पूरा जोगी निवास गुलाबी गुलाल से सराबोर नजर आया। इस दौरान जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी कुछ अलग ही रंग में नजर आए। वह मांदर की थाप में झूम रहे थे तो कभी नगाड़ा बजाते नजर आए।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगो ने जमकर होली खेली और गुलाल लगाकर एक दूसरे रंग पंचमी की बधाई दी। इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेशवासियों सहित दोनों राष्ट्रीय दलों के लिए कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में देश प्रदेश चलना चाहिए। सबको मिलकर भाई-चारे से रहना चाहिए। कोई ईडी और एसआईटी जैसी राजनीति नहीं होनी चाहिए। कम से कम छत्तीसगढ़ के लिए तो ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिता जी नहीं रहे, इस बात का बहुत दुख है, लेकिन यहां आकर बहुत अपनापन महसूस होता है।