छत्तीसगढ़स्लाइडर

चुनावी साल में ‘बाबा’ के रंग: सिंहदेव के होली मिलन समारोह में नेताओं का जमावड़ा; मंत्री भगत के करीबी भी पहुंचे

अंबिकापुर में होली मिलन समारोह में सिंहदेव ने गुलाल लगाकर किया स्वागत।

अंबिकापुर में होली मिलन समारोह में सिंहदेव ने गुलाल लगाकर किया स्वागत।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल में अब होली का रंग घुल गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के होली मिलन समारोह ने समर्थकों को नई उम्मीदों को पंख दे दिया है। मंगलवार शाम हुए कार्यक्रम में संभाग भर से कांग्रेस के नामी चेहरे पहुंचे। दो विधायकों ने तो पूरे समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं संभाग के छह जिलों के नेता भी पहुंचे। हालांकि डॉ. प्रेमसाय सिंह अपने क्षेत्र में होली मिलन के कार्यक्रमों के कारण शाम तक नहीं पहुंचे थे। वहीं प्रशासनिक अमला भी नदारत रहा। खास बात यह है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गुट के नेता भी इस समारोह का हिस्सा बने। उनके समर्थकों ने अपनी हाजिरी लगाई। 

दरअसल, सरगुजा पैलेस में मंगलवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। चुनावी साल में आयोजित समारोह तय समय में शुरू हो गया, लेकिन लोगों और नेताओं के उत्साह के चलते करीब 8 बजे रात तक चलता रहा। इस दौरान विधायक डा. प्रीतम राम, खेलसाय सिंह और पारसनाथ राजवाड़े लगभग पूरे समय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ आमजन, व्यापारी वर्ग के साथ कर्मचारी वर्ग के लोग शामिल हुए। टीएस सिंहदेव ने लोगों से आत्मीय मुलाकात की और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। 

सिंहदेव का इस बार का होली मिलन समारोह चुनावी साल में आयोजित था। ऐसे में संभागभर से लोग आयोजन में शामिल होने और मुलाकात के लिए पहुंचे थे। इनमें सरगुजा के साथ बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और भरतपुर’-मनेंद्रगढ़ जिलों के पदाधिकारी व  नेता बड़ी संख्या में पहुंचे थे। होली मिलन में अमरजीत भगत के करीबी नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। सामरी और  रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से भी लोग बड़ी संख्या में आए थे। लोगों की उपस्थिति ने पैलेस समर्थकों के चेहरों की रंगत लौटा दी है। 

प्रशासन ने किया किनारा

टीएस सिंहदेव के होली मिलन कार्यक्रम से अधिकारी वर्ग ने भी किनारा करना ही बेहतर समझा। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। होली मिलन में डीईओ और स्वास्थ्य अमले के जेडी जरूर पहुंचे थे। कर्मचारी वर्ग बड़ी संख्या में आयोजन में शामिल हुए।

Source link

Show More
Back to top button