विकास यात्रा में ‘हुनर’ का सम्मान: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के गांव में जन चौपाल, करोड़ों की सौगात, लोकार्पण और भूमिपूजन, हीरा सिंह बोले- संग्राम धुर्वे जैसे सपूत का होना ही गौरव
पुष्पराजगढ़। अनूपपुर के पुष्परागढ़ में इन दिनों विकास यात्रा गांव-गांव और गली-गली पहुंच रही है. हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में यात्रा लोगों के दिलों तक पहुंच रही है और नई मिसाल कायम कर रही है. इसी कड़ी में आज ये विकास यात्रा पुष्पराजगढ़ के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट संग्राम सिंह धुर्वे के गांव खेतगांव पहुंची. जहां हीरा सिंह श्याम का और अन्य अधिकारी कर्मचारियों का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट संग्राम सिंह धुर्वे को सम्मानित किया.
साथ ही हीरा सिंह श्याम ने संग्राम सिंह धुर्वे की उपलब्धियों को गिनाई. हीरा ने कहा कि ग्राम पंचायत खेतगांव की मात्र भूमि में पैदा हुए अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स संग्राम सिंह धुर्वे जी ने अभी अभी थाईलैंड में दो गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे पुष्पराजगढ़ की धरा को गौरवान्वित किया. इनके जैसे सपूत की जरूरत है.
श्याम ने कहा कि पुष्पराजगढ़ के सपूत का विकास यात्रा के माध्यम से पूरे क्षेत्र के तरफ से आत्मीय स्वागत किया गया. उनकी धर्म पत्नी शर्मिली धुर्वे, जो राष्ट्रीय एथलीट हैं, वे क्षेत्र और समाज का नाम पूरे देश गौरवान्वित की हैं. उनका भी सम्मान किया गया. साथ ही निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.
हीरा सिंह श्याम ने कहा कि आज विकास यात्रा नर्मदा तट में ग्राम पंचायत पुरगा, परसवार, लमसरई, देवरी, ठाढ़पाथर, खेतगांव, सलैया, पौनी औरव ग्राम पंचायत लीलाटोला पहुंची. जहां लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई. साथ ही लोगों को पट्टा और हेल्थ कार्ड बाटें गए.
इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि हर गांव और व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. किसानों के खेत में तालाब, आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा, पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, खसरा/बी वन समेत कई फायदे आज ग्रामवासियों को दिया गया.
हीरा सिंह श्याम ने कहा कि शिवराज सरकार की योजनाएं हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचेगी. सरकार की योजनाओं को ग्रामों तक पहुंचाने विकास यात्रा निकाली गई है. इससे लोगों को पता चल रहा है कि किस योजना का कैसे फायदा लें. ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि कौन कौन सी योजनाएं चल रही है. ग्रामीणों को आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा बांटे जा रहे हैं.
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जिला पंचायत की सदस्य भुवनेश्वरी सिंह, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर नायक, भाजपा मण्डल बेनीबारी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह गहरवार, भाजपा मण्डल राजेन्द्रग्राम के अध्यक्ष प्रमोद मरावी, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चौकसे और भाजपा मंडल राजेन्द्रग्राम युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष दिनेश परस्ते समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे.