
रायपुर। कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड पर नजर आ रही है. बीजेपी ताबड़तोड़ सदस्यता अभियान चला रही है, तो वहीं कांग्रेस भी लोगों से जाकर मिल रही है और सदस्यता अभियान चला रही है, लेकिन कई जगहों पर पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में हुई कार्रवाई से यूथ कांग्रेस के नेताओं के पैरों तले जमीन खिसक गई है. 41 नेताओं को नोटिस जारी और कई जिला अध्यक्षों की छुट्टी कर दी गई है. सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में खाका तैयार है, जल्द कई नेता नप सकते हैं.
दरअसल, सदस्यता अभियान में पिछड़ने को लेकर कांग्रेस के शोपीस पदाधिकारियों पर गाज गिरी है. ये शुरुआत युवा कांग्रेस से हुई है. युवा कांग्रेस ने सदस्यता अभियान में निष्क्रियता के मामले में बेमेतरा और कांकेर की जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. वहां के जिलाध्यक्षों को भी हटा दिया गया है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के निर्देश पर प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन ने आदेश जारी कर दिए. इसमें कहा गया है कि कांकेर और बेमेतरा जिलाध्यक्ष सहित पूरी जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. अभी तक कांकेर में पंकज वाधवानी और बेमेतरा में गुलजार अली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे.
बताया जा रहा है कि संगठन ने प्रदेश के 41 अन्य पदाधिकारियों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. संगठन ने इन पदाधिकारियों को जवाब देने के लिए पांच दिनों का समय दिया है. कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई 28 फरवरी को राजीव भवन में हुई समीक्षा बैठक में वरिष्ठ नेताओं की ओर से जताई गई नाराजगी के बाद लिया गया है.
डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा से जुड़े इस बैठक में ये पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. उनकी ओर से सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान भी नहीं दिखा था. एआईसीसी के सचिव और प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दोनों नेताओं ने इस निष्क्रियता पर नाराजगी जताई थी. इसके बाद कार्रवाई की गई है.
सूत्रों के मुताबिक अभी ये शुरूआत है अभी बड़े पैमाने पर फेरबदल किए जाएंगे. कोको पाढ़ी ने शोपीस नेताओं का खाका तैयार कर लिया है. भारी संख्या में नेता नप सकते हैं. लंबे समय से इनकी शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001