शिक्षास्लाइडर

अब पुष्पराजगढ़ में हाईटेक स्कूल: हिंदी और इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल की मिली अनुमति, हीऱा सिंह श्याम बोले- संवरेगा बच्चों का भविष्य

हीरा सिंह ने कैबिनेट मंत्री मीना सिंह का जताया आभार

पुष्पराजगढ़। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत अमगवां में को बड़ी सौगात मिली है. शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय अमगवां को जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा CM राइज योजना अंतर्गत सर्वसाधन संपन्न विद्यालय के रूप विकसित करने की स्वीकृति मिली है.

प्रशासकीय स्वीकृति जिला के पालक मंत्री और जनजातीय कार्य विभाग की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने कराई है. इस पर हीरा सिंह श्याम ने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह का बहुत-बहुत आभार. इस पहल से बच्चों का भविष्य संवरेगा.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि आज इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भारी भरकम फीस है, जिससे हर कोई अपने बच्चों को नहीं भेज सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पुष्पराजगढ़ के अमगवां गांव में बच्चों को फ्री शिक्षा मिलेगी.

स्कूल हाईटेक है. जहां हर तरह की शिक्षा दी जाएगी. कंप्यूटर क्लेसेस से लेकर हर तरह की शिक्षा दी जाएगी. सर्वसाधन संपन्न विद्यालय में नौनिहालालों का भविष्य उज्जवल होगा. ऐसे में अब जो अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे, उन्होंने खुशी जाहिर की है.

जारी आदेश में डिंडौरी, मंडला, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और अनूपपुर का नाम शामिल है. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है. इस स्कूल में 25 किलोमीटर तक के बच्चों को लाने ले जाने की भी व्यवस्था रहेगी.

Show More
Back to top button