जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Hassan Nasrallah Death Protest: नसरल्लाह की मौत पर सड़कों पर उतरे लोग, India से Pakistan तक प्रदर्शन

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India: हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत में भी कुछ जगहों पर नसरल्लाह की मौत पर विरोध प्रदर्शन हुए। लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के 10 हजार लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India: प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारे लगाए। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर शोक जताया। शिया समुदाय ने 3 दिन तक शोक मनाने का ऐलान किया है।

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India: सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ‘हसन नसरल्लाह जिंदाबाद’ और ‘आग लगा दो-अमेरिका को आग दो’ जैसे नारे लगाए गए।

हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर पाकिस्तान में भी विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ रविवार को कराची में विरोध प्रदर्शन किया गया। सीएनएन के मुताबिक, भीड़ अचानक हिंसक हो गई, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India:रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ कराची स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर बढ़ने लगी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती। इस रैली का नेतृत्व पाकिस्तान का शिया इस्लामिक राजनीतिक संगठन मजलिस वहदत-ए-मुसलमीन (MWM) कर रहा था। MWM ने कहा कि उनकी भीड़ शांतिपूर्ण थी।

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India: वहीं, कराची पुलिस ने कहा कि रैली अपने तय रूट से भटककर अमेरिकी दूतावास की ओर बढ़ने लगी, जिसे रोकने की कोशिश की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, नसरल्लाह की हत्या के विरोध में पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में भी रैलियां निकाली गईं।

रविवार को लेबनान में इजरायली हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India:लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को इजरायली हमले में कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई। 359 लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज़्यादा मौतें दक्षिणी लेबनान में हुईं, जहाँ 48 लोग मारे गए। बेका घाटी में 33 लोग मारे गए।

इजराइल ने लेबनान के साथ युद्ध विराम के लिए शर्तें रखीं

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India:रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने लेबनान में जारी हमलों को लेकर 25 देशों के विदेश मंत्रियों को संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि इजराइल कुछ शर्तों पर सहमत हुए बिना लेबनान में हमले नहीं रोकेगा।

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death Protest Update Pakistan Lucknow Muslim Israel India:ये संदेश ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा जैसे देशों को भेजे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल चाहता है कि हिजबुल्लाह इजराइली सीमा से पीछे हट जाए और लिटानी नदी के पीछे चला जाए। कैट्ज ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता, इजराइल लेबनान में हमले जारी रखेगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button