MP में मिर्च के खेत में गांजे की खेती: मिर्ची की आड़ में उगा रहा था नशा, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप, जानिए कितने लाख है कीमत ?

Hemp cultivation in Khandwa of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बार फिर गांजे की खेती की खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मिर्च की फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही थी.
मुखबिर से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे की फसल को जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भी खंडवा जिले से गांजे की खेती की खबर सामने आ चुकी है.
सूचना के बाद पुलिस पहुंची
Hemp cultivation in Khandwa of Madhya Pradesh: पूरा मामला खंडवा जिले के जावर थाने के ग्राम कल्दा फलिया केसुन का है. यहां एक युवक मिर्च के पौधों के बीच गांजा की खेती कर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गांजे की फसल जब्त कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Hemp cultivation in Khandwa of Madhya Pradesh: जब्त गांजे की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
पहले भी मामले सामने आ चुके हैं
Hemp cultivation in Khandwa of Madhya Pradesh: इससे पहले भी पुलिस ने खंडवा जिले में गांजा की अवैध खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. जानकारी के मुताबिक, कल खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर सरकार में पुलिस ने 3 लाख रुपये का गांजा जब्त किया था.
Hemp cultivation in Khandwa of Madhya Pradesh: यहां गेहूं की फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 124 गांजा के पौधे जब्त कर लिये. साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी गिरफ्तार सीहोर
सीहोर की रेहटी पुलिस ने 4 लाख रुपए कीमत के 35 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सुमित शर्मा नाम का शख्स अपनी ऑल्टो कार से रेहटी और उसके आसपास के इलाकों में गांजा बेचने की फिराक में था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को 35 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS