छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

सबसे कम उम्र के जिला अध्यक्ष की कहानी: शिवराज सिंह के करीबी, RSS का सपोर्ट और पार्टी में काबिल नेता, जानिए हीरा को कमान सौंपने के सीक्रेट राज ?

Heera Singh Shyam Became Anuppur District President: मध्यप्रदेश बीजेपी ने तीसरी सूची में 12 और जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। सागर में पहली बार दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। यहां सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में रानी कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं अनूपपुर में सबसे कम उम्र के युवा नेता हीरा सिंह श्याम को कमान सौंपी गई है।

कौन है हीरा सिंह श्याम ? सांसद के पति नरेंद्र सिंह, पूर्व MLA सुदामा सिंह से छीना टिकट, 2 बार के विधायक से टक्कर, पढ़िए पुष्पराजगढ़ की टिकट कहानी

Heera Singh Shyam Became Anuppur District President: भारतीय जनता पार्टी ने अनूपपुर जिले में एक बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए 34 वर्षीय युवा नेता हीरा सिंह श्याम को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्याम हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पुष्पराजगढ़ सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक फुंदेलाल सिंह से मात्र 5 हजार वोटों के अंतर से हारे थे।

कौन हैं हीरा सिंह ?

Heera Singh Shyam Became Anuppur District President: हीरा सिंह श्याम माटी पुत्र के नाम से जाने जाते हैं, जो पुष्पराजगढ़ के अमगवां के रहने वाले हैं. ग्रामीण स्तर से इन्होंने अपनी पढ़ाई की और स्कूल मॉनिटर से लेकर छात्र नेता और IGNTU में इन्होंने अपनी कॉलेज कंप्लीट की।

छात्र जीवन से शुरू हुई हीरा सिंह श्याम की राजनीतिक

Heera Singh Shyam Became Anuppur District President: हीरा सिंह श्याम की राजनीतिक यात्रा छात्र जीवन से शुरू हुई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई करने वाले श्याम एक किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता शिक्षक हैं। माता सरपंच और जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।

2011 में जिला पंचायत सदस्य चुने गए हीरा

Heera Singh Shyam Became Anuppur District President: अपनी राजनीतिक यात्रा में श्याम 2011 में जिला पंचायत सदस्य चुने गए। 2016 में पुष्पराजगढ़ जनपद के अध्यक्ष बने। वर्तमान में वे भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत थे।

शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं हीरा सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले श्याम को विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद पार्टी ने दिए गए आश्वासन के अनुरूप यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति पार्टी द्वारा युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अनूपपुर में कौन कौन थे दावेदार ?

अनूपपुर जिले में भी बड़ी लंबी लिस्ट थी। वीडी शर्मा के करीबी जितेंद्र सोनी और मंत्री जसवाल के करीबी प्रेमचन्द यादव का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन इनके बीच हनुमान गर्ग, राम अवध सिंह, उमेश पाठक, रामदास पुरी, श्याम नारायण शुक्ला और नवल नायक का भी नाम उछल रहा था। इसके बावजूद हीरा ने दिग्गजों को पछाड़कर कुर्सी पर कब्जा किया।

हीरा सिंह को क्यों बनाया गया अध्यक्ष ?

दरअसल, अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ से अब तक जिला अध्यक्ष नहीं बने थे। इस बार पार्टी ने पुष्पराजगढ़ को कमान सौंपी है। बीजेपी को युवा और काबिल नेता की तलाश थी, जो पूरी हो गई। इसके अलावा पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट ही एकलौती सीट है, जिसे बीजेपी फतह नहीं कर पा रही है। ये सीट आदिवासी है। इसे फतह करने के लिए पुष्पराजगढ़ को जिले की बागडोर सौंपी गई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button