छत्तीसगढ़जुर्मदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में हीटवेव से किसान समेत 12 की मौत: भीषण गर्मी में चक्कर खाकर गिरे, लू ने एक-एक कर छीन ली सभी की सांसें

Heat Wave In Chhattisgarh 12 Deaths: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। अकेले जांजगीर में चार मौतें हुई हैं। कांकेर में लू के कारण उत्तर प्रदेश के एक ट्रक चालक की मौत हो गई। बिलासपुर में एक किसान की मौत हो गई। रायगढ़ और अंबिकापुर में शनिवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।

इससे पहले मौसम विभाग ने 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया था, इसका असर भी देखने को मिला। रात 9 बजे तक हीट वेव चलती रही। आज 21 जिलों में लू का यलो अलर्ट है। बस्तर संभाग में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को रायपुर सबसे गर्म रहा है। यहां अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं जांजगीर-चांपा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज धूप की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। 2 ट्रक ड्राइवर, 1 ट्रक हेल्पर और एक किसान की जान चली गई है। चारों लोग बेहोश हो गए और फिर नहीं उठे। बेहोशी की हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चारों की मौत हो गई।

पुलिस और डॉक्टरों के मुताबिक मौत की वजह लगातार गाड़ी चलाने की वजह से हीट स्ट्रोक होने की आशंका है। वहीं, बताया जा रहा है कि तेज धूप की वजह से खेत में चक्कर आने से किसान की मौत हो गई।

पहला मामला-

चांपा एसडीओपी यादमनी सिदार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2-3 बजे चांपा थाना क्षेत्र के पीआईएल रोड के किनारे एक होटल में ठहरे हुए थे। इसी दौरान दुर्ग के खुर्सीपार निवासी ड्राइवर अमेरिका सिंह (63) की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

दूसरा मामला-

झारखंड के धुरकी निवासी ट्रक हेल्पर शंभू कोरवा (29) को गर्मी के कारण उल्टी होने लगी, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। हेल्पर को भी चांपा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण लू लगने की आशंका जताई जा रही है।

तीसरा मामला-

शनिवार की सुबह शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में झारखंड के जमशेदपुर निवासी ट्रक चालक जगपाल सिंह अपने साथियों के साथ 5 ट्रकों में हैदराबाद जा रहा था। भीषण गर्मी के कारण सभी ट्रक चालक रुक गए थे। इस दौरान जगपाल सिंह की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेत में बेहोश होकर गिरा किसान, मौत

जांजगीर चांपा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लू लगने से किसान जयपाल राठौर (50) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह खेत में हार्वेस्टर से रबी की फसल की कटाई कर रहा था। भीषण गर्मी के कारण वह खेत में बेहोश होकर गिर पड़ा और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button