MP में अक्टूबर में पड़ रही मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी: गुलाबी ठंड का असर भी नहीं, जानिए क्या है वजह ?
भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी अक्टूबर मार्च-अप्रैल जितना गर्म है। पिछले तीन दिनों से दमोह सबसे गर्म है। यहां का तापमान 37 डिग्री को पार कर रहा है। मंगलवार को दमोह में दिन का तापमान 37.6 डिग्री पर पहुंच गया। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में तापमान 36 डिग्री से ऊपर है, वहीं भोपाल में भी तापमान 35 डिग्री से ज्यादा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर में इस बार पिछले साल से ज्यादा गर्मी पड़ रही है। रात के तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है।इससे गुलाबी ठंड लगभग गायब हो गयी है।15 अक्टूबर के बाद हल्की ठंड का असर शुरू हो जाएगा।
ऐसा मौसम क्यों ?
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। बादल न होने से सूर्य की रोशनी सीधे जमीन पर आ रही है। इसके कारण सूर्य की रोशनी की तीव्रता 20% तक अधिक होती है। इसके अलावा राजस्थान से भी शुष्क हवा आ रही है। इस कारण गर्मी का असर है।
5 साल पहले भोपाल में पारा 35.7 पर पहुंच गया था
पिछले 11 सालों में भोपाल में अक्टूबर के मौसम की बात करें तो एक बार 2015 में दिन का तापमान 37 डिग्री और दूसरी बार 2017 में दिन का तापमान 36 डिग्री के पार गया था। 21 अक्टूबर 2017 को तापमान 35.7 डिग्री तक पहुंच गया था. इसके बाद 2022 तक तापमान कम रहा, लेकिन इस साल मंगलवार को तापमान 35.5 डिग्री तक पहुंच गया। यह पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS