छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

नौकरी, ब्रेकअप और GF को काट डाला: 8 साल से था प्यार, नौकरी लगते ही छोड़ा, फिर जेल भेजवाया, पढ़िए बेवफाई में कैसे फरसा किलर बना बॉयफ्रेंड ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेवार में सोमवार शाम 27 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी की हत्या कर दी गई. बासीन गांव में हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सनकी आशिक ने लड़की को दौड़ा-दौड़ाकर फरसा से काटा था. इसके बाद खेत में जाकर छिप गया था, जहां ग्रामीणों से जहर मांग रहा था.

Health worker girlfriend murder in Gariaband: आरोपी का कहना है कि दोनों के बीच 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सरकारी नौकरी मिलने के बाद लड़की ने उससे रिश्ता तोड़ लिया. दूसरे से बात करने लगी. आरोपी ने कई दिनों तक मनाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच लड़की ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया और उसे जेल भेज दिया. जेल से छूटने के बाद भी वह उसे समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन नहीं मानने पर जान से मार दिया.

आराधना साहू ने नौकरी लगते ही ब्रेकअप कर लिया

Health worker girlfriend murder in Gariaband: फिंगेश्वर पुलिस की पूछताछ में उसने बताया, नवापारा-राजिम युवती का ननिहाल था. यहां उसके नाना के घर के बगल में ही आरोपी का भी घर था. आसपास रहते दोनों को प्रेम हो गया और ये संबंध आठ सालों तक चला. इसी बीच युवती की सरकारी नौकरी लग गई, फिर उसने लड़के से ब्रेकअप कर लिया.

लड़की को मारने की योजना बनाई

Health worker girlfriend murder in Gariaband: यह बात युवक को नागवार गुजरी. उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की. लड़के के समझाने की कोशिशों से लड़की काफी परेशान हो गई. 2022 में लड़की की रिपोर्ट पर युवक को 376 के मामले में जेल जाना पड़ा. इन बातों से युवक काफी नाराज था. इसलिए उसने लड़की को मारने की योजना बनाई.

जान बचाने के लिए दूसरे के घर में घुस गई

Health worker girlfriend murder in Gariaband: सोमवार शाम आराधना अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बासीन गांव के पास श्याम ने उसे देख लिया और उसका पीछा करने लगा. श्याम को अपने पीछे आता देख लड़की बेसिन की गलियों में अपनी कार दौड़ाती रही. गांव की पानी की टंकी के पास श्याम ने उसे रोका और उस पर हमला कर दिया.

धारदार हथियार से हमला कर दिया

Health worker girlfriend murder in Gariaband: जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते-भागते लड़की एक घर में घुस गई, लेकिन यहां भी वह खुद को बचाने में नाकाम रही. युवक ने घर में घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button