Mp News: बदनावर के जिस होटल में मंत्री को रैपिस्ट बताया, उसमें हो गई तोड़फोड़


बदनावर का प्राची होटल
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को लेकर बदनावर के जिस होटल में एक महिला ने रैपिस्ट कहा था। उसमें तोड़फोड़ हो गई। पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। बदनावर के प्राची होटल में पहचान पत्र को लेकर होटल संचालक व एक महिला का विवाद हो गया था।
होटस संचालक ने आईडी दिखाने के लिए महिला पर दबाव बनाया तो उनसे कहा था कि तुम्हारे मंत्री को बुलाओ, यहां आएगा तो मेरे पैर छुएगा। मंत्री होगा तुम्हारे लिए। वह एक रैपिस्ट है। महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद गुरुवार को होटल मालिक के घर २० से ज्यादा लोग पहुंचे। घर पर तोड़फोड़ करने के बाद वे होटल भी पहुंचे और वहां दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। तोड़फोड करने की घटना को वीडियो वायरल से जोड़कर देखा जा रहा है।
तोड़फो़ड़ करने वालों को आशंका है कि होटल कर्मचारियों ने ही वीडियो चुपके से बनाया और उसे वायरल कर दिया। होटल और घर में हुई घटना के बाद होटल संचालक गेंदालाल नांदेचा ने बदनावर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विजय सिंह पंवार, ओम बना और धमेंद्र सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
महिला ने लिया यू टर्न
जिस युवती ने होटल में मंत्री को लेकर अपशब्द कहे थे। बाद में उनसे लिखित बनाय जारी कहा है कि वीडियो झूठा है और उसका मंत्री से कोई लेना देना नहीं है। मंत्री जयवर्धन सिंह दत्तीगांव मेरे लिए सम्मानीय है। जो वीडियो जारी करेगा, उसके खिलाफ मैं एक्शन लूंगी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मंत्री की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ हैै। मंत्री को अपशब्द करने वाली महिला साक्षी पांडे भोपाल की है।