भाईयों संग फूलों की चादर में हंसिका मोटवानी ने ली रॉयल एंट्री, सामने आया शादी के ये वीडियो

Hansika Motwani-Sohael Kathuriya Wedding: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) बीते रविवार यानी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई हैं. मशहूर बिजनेस मैन सोहेल कथूरिया (Sohael Kathuriya) के संग हंसिका मोटवानी ने शादी के सात फेरे लिए हैं. ऐसे में हंसिका की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच हंसिका की वेडिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हंसिका के भाई फूलों की चादर को लेकर उनकी ब्राइडल एंट्री कराते हुए नजर आ रहे हैं.
दुल्हन के लिबास में खूबसूरत दिखीं हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. बीते समय से हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया का रिश्ता लगातार सुर्खियों में बना है. पेरिस में फिल्मी स्टाइल में सगाई के बाद अब हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. इस बीच हंसिका मोटवानी की शादी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के लिबास में हंसिका मोटवानी एंट्री लेती हुई दिख रही हैं.
साथ ही हंसिका की भाई उनके चारों ओर फूलों की चादर लिए हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदू रीति रिवाज के साथ हंसिका की शादी हुई है. इतना ही नहीं वीडियो में आप सुन सकते हैं कि हंसिका मोटवानी के दोस्त उनको शादी की मुबारकबाद देते सुनाई दे रहे हैं. हंसिका मोटवानी की शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
News Reels
Here comes the gorgeous bride @ihansika ♥️♥️♥️✨#hansikamotwaniwedding #hansikawedding pic.twitter.com/jzJ4bBlsC7
— ⭐️Hansika_ismine⭐️ (@Hansika_ismine) December 4, 2022
एक दूजे के हुए हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया
सोशल मीडिया पर हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया (Sohael Kathuriya) की शादी के इन फोटो-वीडियो से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये शादी काफी ग्रैंड रही है. जयपुर के मुंडोता फोर्ट में हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने शादी के सात फेरे लिए हैं. इस दौरान इन दोनों कपल की फैमिली और करीबी दोस्त मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन