Hamas-Israel War: बेहद दर्द, आंसू और बेबसी… लेकिन हमास और इजरायल पीछे हटने को तैयार नहीं
Hamas-Israel War: हमास और इजरायल के बीच युद्ध के दौरान आम लोगों को हुए दर्द की तस्वीरें देखकर पूरी दुनिया कांप रही है. इस युद्ध के कारण हर तरफ दुख, गुस्सा और बेबसी नजर आ रही है. सैकड़ों इजराइली लोगों को बंधक बना लिया गया है, वहीं दूसरी ओर गाजा में माता-पिता अपने मासूम बच्चों को दफनाकर रो रहे हैं. कुल मिलाकर एक आतंकी संगठन और एक देश के बीच लड़ाई हो रही है, लेकिन दोनों तरफ से इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है.
जश्न मातम में बदल गया
हमास और इजरायल के बीच युद्ध ने कई परिवारों को ऐसा दर्द दिया है, जो जिंदगी भर नहीं मिटेगा. 7 अक्टूबर को हमास के सैकड़ों लड़ाके अचानक इजराइल की सीमा में घुस आए और ऐसी क्रूरता दिखाई कि पूरी दुनिया कांप उठी. उस दिन जब हमास के लड़ाकों ने हमला किया तो रेबुट्ज़ में सैकड़ों लोग जश्न मना रहे थे. इसके बाद जो हुआ वो आपकी आंखों के सामने है.
वीरान पड़ा है शहर
रिबुत्ज शहर के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हमास के आतंकियों ने सैकडों लोगों को मार डाला था. आज वो जगह वीरान पड़ी है. जगह-जगह हमास के जुल्म के निशान बिखरे पड़े हैं. अधजली कारें यहां वहां खड़ी हैं. फेस्टिवल के लिए लाया गया सामान हर तरफ बिखरा पड़ा है.
बंधक बने परिवार का दर्द
इजरायल से दर्जनों लोगों को अगवा कर लिया गया. एक लड़की को हमास के आतंकी अगवा करके गाजा ले गए. उसके साथी को भी आतंकियों ने अगवा कर लिया. इसी तरह एक परिवार को हमास के आतंकियों ने बंधक बना रखा है. मासूम बच्चे फर्श पर डरे सहमे बैठे हैं. उनके मां बाप लाचार हैं. अपने बच्चों के लिए कुछ ना कर पाने की बेबसी उनके चेहरे पर दिख रही है. परिवार की एक बेटी को हमास के आतंकी अगवा करके ले गए है.
रहम की भीख मांग रहे हैं मासूम
इजरायल में छोटे-छोटे बच्चे हमास के आतंकियों से रहम की भीख मांग रहे हैं. बच्चे गुजारिश कर रहे हैं कि जिन बच्चों को अगवा किया गया है उनको छोड़ दिया जाए. इन बच्चों के चेहरों पर डर है. आंखों में बेबसी है. मासूमों की अपील का हमास पर कितना असर पड़ेगा, कोई नहीं जानता.
गाजा में पसरा मौत का सन्नाटा
इसके बाद जब इजरायल ने गाजा पर हमला किया तो ऐसे ही मंजर वहां भी देखने को मिले. इजराइली हमले में पूरा गाजा शहर खंडहर हो गया है. दूर तक सिर्फ मलबा नजर आ रहा है. दर्जनों इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं. कहीं कोई इन्सान नजर नहीं आ रहा है. मौत का सन्नाटा हर तरफ फैला हुआ है. एक लड़की के दादा और दादी को अगवा कर लिया गया है. लड़की मोबाइल पर पुरानी यादों को देख रही है. जब पूरा परिवार साथ में हंस खेल रहा था.
गाजा में लाशों का अंबार
पहले इजरायल में मातम पसरा और अब गाजा का यही हाल है. गाजा में सामूहिक तौर पर लोगों को दफनाया जा रहा है. दर्जनों लोग जमा हैं. दुआ के लिए हाथ उठ रहे हैं. आखिरी विदाई के वक्त अपनो की याद में लोगों की आंखों में आंसू है. ये दर्द ये गम उन लोगों का है जिनका जंग से कोई लेना देना नहीं है. ना ये जमीन की जंग में शामिल थे, ना धर्म की. लेकिन दर्द सबको भुगतना पड़ रहा है.
खंडहर बन चुका है शहर
इजरायल और हमास की जंग हर बीते दिन के साथ ज्यादा घातक होती जा रही है. पहले हमास ने फिलिस्तीन के लोगों के नाम पर इजरायल से बदला लिया. फिर इजरायल ने हमास से बदला लेना शुरु किया. इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. पूरा शहर खंडहर में तब्दील हो चुका है. मौतों का आंकडा बढता जा रहा है. घायलों की तादाद डराने वाली है और उससे भी ज्यादा वो लाखों की तादाद जिनके सिर से घर का साया तक छिन चुका है.
पीछे हटने को तैयार नहीं हमास और इजरायल
इतना सब हो जाने के बावजूद हमास और इजरायल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. नरमी के कोई संकेत नहीं है. रह रहकर हमास इजरायल के शहरों पर रॉकेट दाग रहा है. उधर, इजरायल ने तो कसम खा रखी है कि वो हमास का वजूद तो मिटाएगा ही. साथ ही अरब के नक्शे को भी बदलकर रख देगा. इजरायल के संकल्प की झलक इन तोपों और टैंकों में दिख रही है जो गाजा पट्टी को श्मशान बना देने पर आमादा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS