स्लाइडर

MP News: मुंबई-गोवा में हाई प्रोफाइल ड्रग की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 40 लाख का MDMA जब्त

ग्वालियर: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने MDMA (मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) जैसे महंगे ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

पकड़े गए आरोपी ग्वालियर, दतिया और झांसी के बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपये से अधिक की एमडीएमए ड्रग्स, 2 अवैध हथियार और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से ग्वालियर क्राइम ब्रांच और थाना मुरार पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

ग्वालियर एसएसपी अमित सांगी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि महाराष्ट्र से लाकर ग्वालियर में एमडीएमए जैसे खतरनाक ड्रग्स की तस्करी की जा रहा है।

इसके लिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच और मुरार थाने की पुलिस को लगाया गया था। हाल ही में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को दबोचा है और उनके कब्जे से करीब 40 लाख की एमडीएमए बरामद की है।

Source link

Show More
Back to top button