Gwalior: हरियाणा के पूर्व CM चौटाला का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- कुछ लोगों ने जात-पात के नाम पर देश बांट दिया


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ग्वालियर में थे।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कहा है कि देश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछले पांच साल से अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने देश को धर्म, जात-पात के नाम पर बांट दिया है। यह किसान विरोधी सरकार है और लगातार अपने स्वार्थ के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। देश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछले पांच साल से कुछ स्वार्थी लोगों ने देश को धर्म, जात-पात के नाम पर बांट दिया है। केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए अंबानी और अडानी को पूरा कार्यभार सौंप दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है और लगातार अपने स्वार्थ के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी उन्होंने बात रखी। उनका कहना था कि सभी विपक्षी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से आंदोलन कर रही हैं और उम्मीद यह लग रही है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। इस प्रकार एकजुट होकर लड़ने में निश्चित रूप से विपक्ष को सफलता मिलेगी। चौटाला ने अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन की संभावना भी जताई है।