Gwalior: वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर कर रखा था अतिक्रमण, 20 मकान किए जमींदोज
अवैध रूप से बनाए गए 20 मकानों को जमींदोज किया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की गई। वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जे करके मकान बना लिए थे। ऐसे 20 अवैध मकानों को जमींदोज किया गया। सरकारी जमीन की कीमत दो से पांच करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर में गुप्तेश्वर पहाड़ी के आसपास वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से कब्जा किया जा रहा था। वन विभाग की ओर से भी बताया गया कि यहां पर लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध मकान बना लिए हैं। वन विभाग ने कई दफा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर बेजा कब्जे हटाने की हिदायत दी। पर अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं हुआ।
शनिवार को वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जेसीबी की सहायता से लगभग बीस अवैध मकान जमींदोज कर दिए गए। एसडीएम प्रदीप तोमर ने बताया कि गुप्तेश्वर पहाड़ी पर सड़क से सटी बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जे कर अपने मकान और झोपड़ियां बना लीं थीं, जिन्हें एंटी माफिया अभियान के तहत जमींदोज कर दिया गया। टीम को अतिक्रमणकर्ताओं के हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा।