Gwalior Crime: ‘मधुशाला’ के नशे में गजब कर डाला, बीवी की नाक काटकर घर से फरार, वजह जान लीजिए
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ग्वालियर जिले में पत्नी ने मायके जाने की जिद की तो शराबी पति इतना नाराज हो गया कि उसने गुस्से में ब्लेड से पत्नी की नाक काट दी। साथ ही धमकाते हुए भाग गया कि अगर वह मायके गई तो जान से मार देगा। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के पुल का पुरा गांव का है। यहां का रहने वाला प्रीतम आदिवासी शराबी है और नशा करने के बाद आए दिन वह अपनी पत्नी मीना के साथ मारपीट करता था। होली के दिन देर शाम को वह नशे में धुत होकर घर पहुंच गया और पत्नी के साथ मारपीट कर गाली-गलौज करने लगा।
त्योहार के दिन मारपीट से नाराज मीना ने कहा कि वह अपने मायके जा रही है। इससे प्रीतम का गुस्सा और भी सातवें आसमान पर हो गया। वह गया और चुपचाप धारदार ब्लेड उठा लाया। जब तक मीना कुछ समझ पाती, तब तक उसने मीना को पकड़कर उसकी नाक काट दी। नाक से खून के फब्बारे छूटने लगे, उसने भागने के पहले धमकी भी दी कि अगर मायके गई तो वह उसे जान से मार डालेगा।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना…
घायल महिला के पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर उसके आरोपी पति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी पति फरार है, पुलिस तलाश कर रही है।
अब तक की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला है, घायल महिला मीना आदिवासी ने बताया कि साल 2017 में शिवपुरी के पास रहने वाले राजेश से उसकी शादी हुई थी। लेकिन उसका पहला पति राजेश भी उसके साथ मारपीट करता था। इसलिए उसने शादी के एक साल बाद ही उसे छोड़ दिया था। इसके बाद साल 2018 में ग्वालियर किला घूमने गई थी, तभी उसकी मुलाकात प्रीतम आदिवासी से हुई। प्रीतम ने उससे कहा था, वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। उसने बताया था कि वह धंधा करता है और विश्वास दिलाया था कि वह उसे बहुत खुश रखेगा। उसकी बातों में आकर मीना ने शादी कर ली।
शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद प्रीतम भी पहले पति की तरह ही शराब पीकर आए दिन मारपीट करने लगा। जब वह उसका विरोध करती थी, तब और बेरहमी से मारपीट करता था। उसने कई बार छोड़ने के लिए कहा था, वह उसे हर बात पर जान से खत्म करने की धमकी देकर चुप करा दिया करता था।
घाटीगांव के थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, उन्हें ग्रामीणों से फोन पर सूचना मिली थी कि एक पति ने पत्नी के मायके जाने की तैयारी से नाराज होकर उसकी ब्लेड से नाक काट दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर भेजा था, जहां घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर मामला दर्ज कर लिया है।