स्लाइडरदेश - विदेश

कैनेडियन बहू को मिला मैरिज सर्टिफिकेट: अब पति के बाद साथ जाएगी विदेश, अफसरों की लापरवाही के चलते खर्च कर चुकी थी 9 लाख रुपए

ग्वालियर। कैनेडियन बहू अनुप्रीत कौर को उसकी मैरिज का सार्टिफिकेट बुधवार को जिला प्रशासन ने दे दिया है, जो काम सवा साल से अटका हुआ था उसे अफसरों से सिर्फ 48 घंटे में पूरा कर दिया.

अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने कैनेडियन एम्बेसी से बात की और ईमेल पर NOC मिल गई. जिसके बाद चंद घंटों में अनुप्रीत कौर और नवजोत सिंह का मैरिज सार्टिफिकेट बन गया. अब दोनों अपनी चार महीने की बेटी के साथ खुशी-खुशी कनाडा जा सकेंगे.

मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म का केस: शादी का वादा कर युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध, अब शादी से किया इंकार

क्योंकि इस मैरिज सार्टिफिकेट से कैनेडियन बहू अपने पति का स्पाउस वीजा बनवा लेगी और आसानी से कनाड़ा सकेंगे. सार्टिफिकेट मिलने के बाद अनुप्रीत और नवजोत सिंह रंधाना काफी खुश हैं.

गौरतलब है की जालंधर की रहने वाली कनाडा नागरिकता प्राप्त भारतीय महिला अनुप्रीत कौर बराड़ की शादी 7 नवंबर 2020 को ग्वालियर के गोहद चौराहे पर रहने वाले नवजोत सिंह रंधावा से हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. जिसके बाद से अनुप्रीत ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आवेदन कर रखा था.

MP PANCHAYAT ELECTION: पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, कोर्ट ने लिया ये महत्वपूर्ण फैसला

लेकिन अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने उनकी स्थिति को ना समझते हुए लापरवाह रवैया अपना कर रखा ,जिसके कारण सवा साल में कनाडा से ग्वालियर आकर कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों के बार बार चक्कर लगाते हुए उनका किराया व अन्य खर्चों को मिलाकर करीब 9 लाख रुपए खर्चा भी हो चुका था. अब जाकर मैरिज सर्टिफिटेक मिला है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button