जुर्मस्लाइडर

मेले में तमंचे पर डिस्को: नृत्य के दौरान पुलिस के सामने मंच पर बंदूक से हुई फायरिंग, VIDEO वायरल

अशोकनगर। एमपी के अशोकनगर जिले में रंग पंचमी पर करीला में मेले लगा था, जहां राई नृत्य के दौरान मंच से तमंचे से फायरिंग की गई है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु करीला में राई नृत्य करवाने आते हैं, लेकिन मेले में बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बावजूद प्रशासन की नाक के नीचे लोग खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद अब पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.

MP में टिकट के बदले SEX की डिमांड! BJP नेत्री को संगठन का बड़ा नेता बनकर दिया ऑफर, होटल में मिलने भी गई, मलाईदार पोस्ट के लिए फिजिकल रिलेशन का बनाया दवाब

जानकारी के अनुसार लोग राधौगढ़ से राई नृत्य करवाने करीला आए हुए थे. इस दौरान मंच सजा कर राई नृत्य कराए जा रहा था. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. ऐसे में बंदूकों से 3 फायर नृत्य करते हुए लोगों ने किए. ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना मेले में हो सकती थी.

दोस्त बने कातिल: तीन जिगरी दोस्तों में पानी को लेकर हुआ विवाद, दो ने मिलकर तीसरे की कर दी हत्या

प्रशासन को कानों कान नहीं लगी खबर

मेले में आयोजित हो रहे इस मेले में राई नृत्य के दौरान ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की खबर प्रशासन को कानों कान नहीं लगी. जबकि कलेक्टर, एसपी और हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी और प्रशासनिक कर्मचारी मेले में ड्यूटी पर तैनात थे. जिसके बाद भी खुलेआम मंच से फायरिंग की गई और प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं लगी. ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button