जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

5 हजार करोड़ की 518 किलो Cocaine जब्त: 12 दिन में इस सिंडिकेट पर 3 छापे, 13,000 करोड़ की Drug बरामद

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police: गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोदाम से रविवार रात 518 किलो कोकीन जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये है। दिल्ली-गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police: दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कोकीन उसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी दो बड़ी खेप 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को दिल्ली से छापेमारी के दौरान पकड़ी गई थी।

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police: पुलिस ने बताया कि अब तक इस सिंडिकेट की कुल 1289 किलो ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 13 हजार करोड़ रुपये है।

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police: इस सिंडिकेट से जुड़े कुल 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 7 को दिल्ली में पिछले 2 छापों के दौरान हिरासत में लिया गया था।

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police: दुबई से संचालित इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड की पहचान वीरेंद्र बसोया के रूप में हुई है। दुबई में उसके कई कारोबार हैं। पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police: पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, पूरे देश में आज तक इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन कभी जब्त नहीं की गई। पिछले 12 दिनों में हुई ये 3 छापेमारी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

सिंडिकेट के सदस्यों को दिए गए थे कोड नाम

पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के ज्यादातर सदस्य एक-दूसरे को नहीं जानते थे। वे सोशल मीडिया के जरिए आपस में समन्वय करते थे। हर सदस्य को बातचीत के लिए एक कोड नाम दिया गया था।

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police: इसके अलावा पुलिस को शक है कि ड्रग्स की यह खेप समुद्री रास्ते से दक्षिण अमेरिकी देशों से गोवा लाई गई थी। इसके बाद इसे दिल्ली लाया गया।

दिल्ली पुलिस 2 महीने से बना रही थी प्लान

दिल्ली-गुजरात में कोकीन जब्ती का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है। पुलिस पिछले दो महीने से इस सिंडिकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही थी।

Gujarat Drug Smuggling Syndicate Busted Cocaine Seized | Delhi Gujarat Police:  तभी पुलिस को ड्रग सप्लाई का इनपुट मिला। ये तस्कर इस ड्रग को दिल्ली और एनसीआर में बेचने की फिराक में थे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button