स्लाइडर

राजवाड़ा पर सूर्य को अर्ध्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा

विस्तार

शहर में गुड़ी पड़वा के आयोजनों की शुरुआत राजवाड़ा पर आज सुबह पारंपरिक कार्यक्रम के साथ हुई। हर साल की तरह इस साल भी अलसुबह शहर के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजों और वरिष्ठ नागरिकों ने गुड़ी पड़वा के कार्यक्रम के साथ नए साल का शुभारंभ किया। शहर में गुड़ी पड़वा के लिए कोने कोने में आयोजन हो रहे हैं। सालाना पारंपरिक आयोजन अल सुबह राजवाड़ा चौक पर हुआ, जहां शहर के सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख साधू-संत मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में समाजसेवी शहर के नागरिक और शहर की कई बड़ी संस्थाएं शामिल हुई।

चाणक्यपुरी चौराहे पर मनाया हिन्दू नववर्ष

हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति, स्वदेशी जागरण मंच, श्री नारायण मानव उत्थान समिति एवं महाराष्ट्र मंडल पश्चिम क्षेत्र इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 6.30 बजे चाणक्यपुरी चौराहे पर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर हिन्दू नववर्ष मनाया गया। हिन्दू नववर्ष के साथ ही आने जाने वाले राहगीरों को गुड़ धनिया भी खिलाया गया। चाणक्यपुरी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं केशरिया परिधानों में शामिल हुई थी। वही इस दौरान आने वाले वर्षों में जल का संरक्षण करने का संकल्प भी दिलाया गया। 

हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति संयोजक मलय बलराम वर्मा ने बताया कि  गुड़ी पड़वा का पर्व बडे ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। चाणक्यपुरी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में  समितियों के सदस्यों के साथ-साथ महाराष्ट्रीयन परिवार की महिलाएं व पुरुष भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। हिन्दू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलराम वर्मा, पुष्पेंद्र चौहान, गौतम शर्मा, योगेश तोरिया, उमेश सोनी, जयश्री जातेगांवकर, अतुल पारूलकर, नीलेश सेवकानी,  शिव पुरोहित, ललित जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

संतों का मिला सान्निध्य

चाणक्यपुरी चौराहे पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अण्णा महाराज, कोकजे महाराज, अमृत फले महाराज, दादू महाराज, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मधु वर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल होंगे।

Source link

Show More
Back to top button