देशभक्ति की बही बयार: ग्राम पंचायत मौहारी में धूमधाम से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में छात्र समेत ग्रामवासी हुए शामिल
राजेंद्रग्राम: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में मौहारी पंचायत में भी कहीं तिरंगा रैली निकाली गई तो कहीं तिरंगे वितरित किए गए. तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
इस दौरान जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. यात्रा में शामिल छात्र देश भक्ति गीतों का गायन कर रहे थे. इसके अलावा तिरंगा यात्रा में शामिल ग्रामवासी भारत माता के जयकारे लगा रहे थे.
इस दौरान लोगों ने देश भक्ति का परिचय देते हुए तिरंगा यात्रा पर जमकर देशभक्ति जाहिर की. ग्राम पंचायत में पहली बार इतनी भव्य यात्रा निकालकर शहर वासियों को अपने घर पर ध्वजा रोहण का संदेश दिया.
इस दौरान कार्यक्रम में मौहारी मिडिल स्कूल में भी ध्याजा रोहण किया गया. जहां मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल पूरन करियाम, कार्यक्रम के आयोजक लवकेश जायसवाल और बीजेपी कार्यकर्ता लोकनाथ जायसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.