Gramin Bank bharti Notification: ग्रामीण बैंकों में 9,995 पदों पर करें आवेदन, जानिए डिटेल
Gramin Bank bharti Notification: IBPS आरआरबी 2024 के लिए अपने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस बार 10313 पदों पर ऑफिसर स्केल 1 ऑफिसर स्केल 2 तथा ऑफिसर स्केल 3 के साथ ही आरआरबी क्लर्क के 9995 पदों पर भी आवेदन जारी है.
Gramin Bank bharti Notification: यदि आप भी ग्रामीण बैंक में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपका सपना साकार होने वाला है इस साल 2024 में 10,313 पदों पर आवेदन होने हैं. चयनित अभ्यर्थियों को IBPS द्वारा जुड़े हुए 43 बैंकों में विभिन्न पदों पर नौकरी मिलेगी.
Gramin Bank bharti Notification: Ibps ने अपना rrb po/rrb clerk का Notification 7 जून को जारी किया था तथा आवेदन 30 जून 2024 तक होने हैं। यदि आपने अभी तक आरआरबी पीओ, आरआरबी क्लर्क के लिए आवेदन नहीं किया है तो अपना आवेदन समय से पहले कर दें, क्योंकि इस बार आवेदन करने की दिनांक 30 जून 2024 है इसे किसी भी हाल में बढ़ाया नहीं जाएगा. ।
IBPS RRB PO Notification 2024
Gramin Bank bharti Notification: Ibps ने इस साल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें, कि इस बार IBPS ने ग्रामीण बैंक भर्ती 10313 पदों पर कुल bharti करनी है. जिसमें अधिकतर पद पदों पर क्लर्क की भर्ती होगी तथा 2000 + पदों पर ग्रामीण बैंक पीओ के पद पर भर्ती होगी यह भर्ती ऑफिसर स्केल 1 के आधार पर की जाएगी, इसके साथ ही ऑफिसर स्केल 2 तथा ऑफिसर स्केल 3 के लिए भी आवेदन होने हैं.
IBPS RRB CLERK, PO QUALIFICATIONS
वे अभ्यर्थी जो ग्रामीण बैंक भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास का सर्टिफिकेट बनाने वाले है इसके साथ ही अभ्यर्थी ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
Gramin Bank bharti Notification: ग्रेजुएशन आप किसी भी फील्ड में हो सकते हैं ऐसे कुछ फर्क नहीं पड़ता बस आपके पास कक्षा 7,8,9,10 में या कक्षा 12 में कंप्यूटर सब्जेक्ट होना अनिवार्य है.
इसके साथ ही यदि आपने साइट या कोई अन्य कंप्यूटर कोर्स कर रखा है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.
Gramin Bank bharti Notification: और यदि आपने कोर्स नहीं भी कर रखा और आपने अपने स्कूल में किसी भी कक्षा में कंप्यूटर पड़ा है और उसका सबूत आपके पास है तो आप आवेदन कर सकते हैं.
Vacancy Name: | Gramin Bank bharti , po and clerk |
Board Name: | Ibps |
Total Vacancy: | 10,313 (all), Clerk+scale 1,2,3 |
Application: | Online |
Paper Mode: | CBT/INTERVIEW |
Gramin Bank bharti Age Limit
Gramin Bank bharti Notification: क्लर्क पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank PO) पदों पर आवेदन करने वाले व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष रखी गई है.
Gramin Bank bharti Notification: इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित आयु में छूट दी गई है जो व्यक्ति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं उन्हें 5 साल की विशेष छूट दी गई है, तथा वह व्यक्ति जो सामान्य वर्ग या ओबीसी केटेगरी से आते हैं उन्हें 3 साल की छूट दी गई है, इसके साथ ही भूतपूर्वक सैनिक या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी (PWD)से आने वालों को 10 साल तक की विशेष छूट का लाभ दिया जाता है.
Gramin Bank bharti Required Documents
आवेदन करते समय required दस्तावेज होना अनिवार्य है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है..
- आधार कार्ड
- जाति प्रणाम पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की अंक तालिका
- ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
- दाहिने हाथ के अंगूठे का निशान
How to Apply for Gramin Bank bharti
यदि आप ibps आरआरबी पो या क्लर्क 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज हम आपको steps बताएंगे जिनको follow करके आप आसानी से अपना ibps rrb Application form भर सकते हैं.
सबसे पहले आपको IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना है जिसका लिंक हमने यहां पर दिया है.
जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने होम पेज खुल जाता है यहां पर नोटिफिकेशन में आपको रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिया जाएगा आपको इस पर क्लिक करना है. ध्यान रहे नोटिफिकेशन 7 जून 2024 वाला ही चुने जैसा कि हमने नीचे दिया है.
अब जैसे ही आप लिंक पर आवेदन करने के लिए क्लिक करेंगे तो आपको अपने फोन को रोटेट करने का बोला जाएगा इसलिए आप अपने फोन के rotate मोड को ऑन रखें. और अपने फोन को rotate करें,
इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है आप इसे ध्यानपूर्वक अपने दस्तावेजों में दी गई जानकारी के हिसाब से भरे.
अंतिम चरण में आपको एप्लीकेशन फीस सबमिट करने का ऑप्शन दिया जाता है, आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मास्टर कार्ड या वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं.
Conclusion: इस जॉब अलर्ट में हमने आपको Gramin Bank bharti 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है कि किस प्रकार आप IBPS द्वारा आयोजित होने वाली Gramin Bank bharti में आवेदन कर सकते हैं और कौन-कौन से विदिशा निर्देश है जिनका पालन करना अनिवार्य है!
Also Read :-
Assistant Officer Bharti 2024: PWD में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
Special BSTC 2024: अब बिना परीक्षा करें स्पैशल बीएसटीसी
IBPS RRB 2024 Notification: ग्रामीण बैंक में 10313 पदों पर करे आवेदन
Mukhyamantri Fellowship Program: अब मिलेगी ₹40000 की नौकरी, बिना पेपर 10th Pass
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS