
Gram Suraksha Yojana: पोस्ट ऑफिस में आज भी देश का एक बड़ा वर्ग है जो अपने पैसे निवेश करना पसंद करता है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करने पर सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यह मार्केट रिस्क से अलग होता है और निवेशक को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देता है. इस बढ़ती हुई महंगाई में पोस्ट ऑफिस की स्कीम लोगों को बेहतर रिटर्न देने में मदद करती है. हर महीने आप 1411 रुपये के निवेश करेंगे तो आपको 35 लाख रुपये का रिटर्न मिलेंगे.
अगर आप भी अपने पैसों को लंबे समय के निवेश कर ज्यादा से ज्यादा से रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये हैं कि इसमें आप हर महीने छोटे निवेश पर भविष्य में बड़ी राशि प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो चलिए इस स्कीम की खास बातों के बारे में जानते हैं.
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए और आप भारतीय नागरिक होने चाहिए. इस स्कीम में आप 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
इस स्कीम में निवेशक हर महीने, तीन महीने, छह महीने और सालाना के आधार पर प्रीमियम जमा कर सकता है. निवेशकों को प्रीमियम भरने की आखिरी तारीख बीतने के बाद 30 दिन की प्रीमियम भरने की छूट मिलती है. इस स्कीम की एक खास बात ये भी है कि आपको इस स्कीम में भविष्य में लोन की सुविधा मिल सकती है.
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम पर अगर आप लोन उठाना चाहते हैं तो आपने कम से कम 4 साल का प्रीमियम इस स्कीम में भरा होगा. 4 साल निवेश करने के बाद बैंक इस स्कीम पर आपको लोन की सुविधा दे देगी.
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए. अगर आप 10 लाख रुपये तक इस स्कीम में 55 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 1515 प्रीमियम देना होगा.
वहीं अगर आप 10 लाख का निवेश 58 साल की उम्र में करते हैं तो आपको 1411 रुपये बतौर प्रीमियम देना होगा. वहीं 60 साल की उम्र में आपको मैच्योरिटी पर 34.60 लाख रुपये की राशि मिलेगी. किसी व्यक्ति की योजना पूरा होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा.
बता दें कि ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर डिटेल से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001