छत्तीसगढ़स्लाइडर

सरकार नक्सलियों से बातचीत को तैयार: गृहमंत्री Vijay Sharma का बड़ा बयान, जानिए नक्सलियों को क्या ऑफर दिया ?

Govt ready to talks with Naxalites: अबूझमाड़ नक्सली मुठभेड़ को छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन कहा जा रहा है। दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाकों में 3 अक्टूबर को शुरू हुआ ऑपरेशन 4 अक्टूबर की दोपहर को बड़ी नक्सली मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

Govt ready to talks with Naxalites: जैसे ही जवान माड़ इलाके के जंगलों में दाखिल हुए, नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का कड़ा जवाब दिया। मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए।

कैसे हुई अबूझमाड़ नक्सली मुठभेड़?

दंतेवाड़ा और नारायणपुर पुलिस की मानें तो उस वक्त माड़ इलाके में 40 से 50 नक्सली मौजूद थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जवानों की बहादुरी को सलाम किया है।

Govt ready to talks with Naxalites: इस बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नक्सलियों से बातचीत के संकेत दिए हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संवाद जरूरी है।

Govt ready to talks with Naxalites: उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अभी तक नक्सलियों की ओर से बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की गई है।

Govt ready to talks with Naxalites: हमारी सरकार एक-दो नक्सली समूहों से, या नक्सलियों के छोटे समूहों से, या बड़े समूहों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है, उन्हें बिना किसी संदेह के आगे आना चाहिए।

माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार सेवा भावना से काम करने वाली सरकार है। हम आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रशिक्षित कर मुख्यधारा में शामिल करेंगे। उन्हें समाज में स्थापित करने का काम करेंगे।

Govt ready to talks with Naxalites: जवानों की बहादुरी को सलाम डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने नारायणपुर के अबूझमाड़ नक्सली मुठभेड़ को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन करार दिया है।

Govt ready to talks with Naxalites: डिप्टी सीएम ने कहा कि कांकेर के बाद दूसरी बार सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपने हथियारों के बल पर लोगों के लिए यह काम किया है। जल, जंगल और जमीन बस्तर के लोगों की है।

Govt ready to talks with Naxalites: हम जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। जब उन्होंने एक बार फिर नक्सलियों से बातचीत की बात कही है। इससे पहले भी वे नक्सलियों से बातचीत की पेशकश कर चुके हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button