वीडियो

Vidly TV Bans In India: पाकिस्तान को लेकर भारत सरकार के सख्त कदम, OTT प्लेटफॉर्म वीडली टीवी पर बैन लगाया | 🎥 LatestLY हिन्दी

Vidly TV Bans In India: भारत सरकार ने पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म वीडली टीवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में इसकी वेबसाइट, दो मोबाइल एप्लीकेशन, चार सोशल मीडिया अकाउंट्स और एक स्मार्ट टीवी ऐप को ब्लॉक करने का निर्देश जारी किया गया है. इस पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हाल ही में ‘सेवक : द कंफेशंस’ के नाम से एक वेब सीरीज रिलीज की थी। यह भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरनाक मानी जा रही थी.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इस वेब सीरीज के अब तक तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. सरकार को यह संदेह था कि वेब सीरीज पाकिस्तानी सूचना संचालन तंत्र द्वारा प्रायोजित थी. इस सीरीज का पहला एपिसोड 26 नवंबर को 2008 मुंबई पर हुए आतंकी हमलों की बरसी पर यानी 26 नवंबर 2022 को जारी किया गया था, जिसमें कथित रूप से भारत विरोधी कंटेंट दिखाए गए थे. यह भी पढ़े: Pakistan पर डिजिटल स्ट्राइक! देश विरोधी फेक न्यूज फैलाने वाले 35 Youtube चैनल समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट बैन

जानकारी के अनुसार, वेब सीरीज के ओपनिंग क्रेडिट में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र को आग में दिखाया गया है। मंत्रालय ने पाया कि वेब-सीरीज में भारत से संबंधित संवेदनशील ऐतिहासिक घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मंत्रालय ने ये भी पाया कि इस पाकिस्तानी सीरीज ने भारत सरकार के खिलाफ लोगों में नफरत को बढ़ावा देने की कोशिश की है.

मंत्रालय के मुताबिक, वेब सीरीज में ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेंस नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या, मालेगांव विस्फोट, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, सतलुज यमुना लिंक नहर से संबंधित अंतर-राज्यीय नदी जल विवादों को भी तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है।

इसके अलावा मंत्रालय ने पाया कि इस वेब सीरीज के जरिए भारत के प्रति सिख समुदाय के बीच अलगाववाद, असंतोष और मोहभंग को बढ़ावा देने की कोशिश है, ऑपरेशन ब्लू स्टार को निर्दोश सिखों के नरसंहार के रूप में चित्रित किया गया है। सीरीज में सिख पुलिसकर्मियों को बिना पगड़ी के दिखाया गया है.

govt of india bans pakistan based ott platform vidly tv

Source link

Show More
Back to top button